बॉलीवुड एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा पिछले लंबे वक्त से चर्चा में हैं. एक्ट्रेस बीते कई दिनों से पुलिस स्टेशन के चक्कर काट रही हैं ताकि वो साजिद खान को घर से बाहर निकलवा सकें.

बिग बॉस 16 जबसे शुरू हुआ है, तभी से लगातार विवादों में घिरा हुआ है. जिसकी सबसे बड़ी वजह है साजिद खान का शो में शामिल होना. शो के 4 हफ्ते पूरे हो चुके हैं. लेकिन साजिद खान अभी भी शो में बरकरार हैं. ये देखकर शो से बाहर मौजूद कई महिलाएं काफी परेशान है. ये बात किसी से छिपी नहीं है कि साजिद खान पर मी टू के आरोप लग चुके हैं. जिसके चलते अब शो पर और शो के होस्ट सलमान खान पर भी सवाल उठने शुरू हो गए हैं. माना जा रहा है कि सलमान ने ही साजिद को शो का हिस्सा बनाया है.
एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा शुरुआत से ही साजिद के घर में जाने के खिलाफ नजर आ रही हैं. शर्लिन ने साजिद के खिलाफ अपना बयान दर्ज करवाया है. शर्लिन चोपड़ा हाल ही में जुहू पुलिस स्टेशन पहुंची थीं. लेकिन उन्हें पुलिस से किसी भी तरह की कोई मदद नहीं मिली. एक्ट्रेस बेहद निराश होकर जब पुलिस स्टेशन से बाहर निकली तो उन्होंने मीडिया के सामने अपनी बात रखी. शर्लिन का कहना है कि उन्हें पुलिस अधिकारियों ने सूचित किया था कि उन्हें बाद में अपना बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया जाएगा. लेकिन उनका बयान दर्ज नहीं किया गया.
मीडिया से बात करते हुए शर्लिन इमोशनल नजर आईं. शर्लिन ने कहा, साजिद खान के सर पर किसी और नहीं, बल्कि सलमान खान सर का हाथ है. उनके होते हुए साजिद खान का कोई बाल तक बाका नहीं कर सकता है.शर्लिन ने आगे कहा कि, मैंने सहायक पुलिस आयुक्त को कॉल किया और बोला ‘जुहू पुलिस मेरी मदद नहीं कर रही है. पता नहीं क्या मजबूरी रही होगी, ऊपर से कोई दबाव आया होगा की मेरा स्टेटमेंट ना लिया जाए. मैं ये सोच रही हूं कि अगर एक सेलिब्रिटी के साथ ऐसा हो सकता है तो एक आम महिला के साथ क्या कुछ नहीं होता है.