भारत का सुपर-12 राउंड में तीसरा मुकाबला पर्थ में दक्षिण अफ्रीका से होगा. इस मैदान पर पिछला मैच पाकिस्तान-जिम्बाब्वे के बीच हुआ था, जिसे पाकिस्तान एक रन से हार गया था. बाबर आजम की टीम ने इस मैच में एक गलती की थी, जिसका उसे खामियाजा उठाना पड़ा. अब भारत को उस गलती को दोहराने से बचना होगा.

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज पर्थ क्रिकेट ग्राउंड पर दो मैच खेले जाने हैं. पहले मुकाबले में पाकिस्तान और नीदरलैंड दोपहर साढ़े 12 बजे से मैच खेलेंगी. इसके बाद साढ़े चार बजे से इसी मैदान पर भारत और साउथ अफ्रीका का मैच है. ऐसे में फैन्स के लिए यह जानना जरूरी है कि आज पर्थ में मौसम का हाल कैसा रहेगा. पाकिस्तान की टीम का इस वर्ल्ड कप में भविष्य आज के मैच पर काफी हद तक टिका हुआ है. अगर यह मैच बारिश की भेंट चढ़ा तो पाकिस्तान बिना खेले ही बाहर हो जाएगी.
पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ क्या गलती थी और भारत उस गलती को दोहराने से कैसे बच सकता है? आइए इसे समझते हैं. पर्थ को दुनिया का सबसे तेज विकेट माना जाता है. अब भले ही मुकाबले नए ऑप्टस स्टेडियम में खेले जा रहे हैं लेकिन पिच का मिजाज नहीं बदला है. पर्थ की पिच में तेज गेंदबाजों के लिए अतिरिक्त उछाल और पेस होता है. इस मैदान पर टी20 वर्ल्ड कप के पिछले तीनों मुकाबलों में यह दिखा भी, जब तेज रफ्तार गेंदबाजों ने विपक्षी टीम की कमर तोड़ दी.
पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ की थी एक गलती
पिछले मैच में ही पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम जिम्बाब्वे पर कहर बनकर टूटे थे. उन्होंने 4 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट झटके थे. उनकी घातक गेंदबाजी के कारण जिम्बाब्वे की टीम 20 ओवर में 130 रन ही बना पाई. इसके बावजूद, पाकिस्तान ने ऐसी क्या गलती की, वो 1 रन से मैच हार गया. क्या उसकी बल्लेबाजी बिल्कुल खराब थी या गेंदबाजी में कहीं कोई कमी रह गई थी?
जिम्बाब्वे की गेंदबाजी ऐसी नहीं है कि 130 रन नहीं बनाए जा सके. ऐसे में इस मैच में पाकिस्तान की बल्लेबाजी तो खराब थी ही लेकिन, उससे बड़ी गलती, उसके तेज गेंदबाजों ने की थी, जिससे टीम इंडिया के गेंदबाजों को बचना होगा.
पर्थ में मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो आज पर्थ में बारिश होने की संभावना 55 प्रतिशत है. वहां अधिकतम तापमान 18 और न्यूनतम 7 डिग्री रहेगा. वहां 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल रही हैं. बताया जा रहा है कि दिन के वक्त बारिश हो सकती है लेकिन रात में बारिश की संभावना कम है. ऐसे में पाकिस्तान और नीदरलैंड के मुकाबला संकट में नजर आता है. भारत-साउथ अफ्रीका मैच के दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे. छिटपुट बारिश हो सकती है.
अगर भारत-द. अफ्रीका मैच धुला तो क्या होगा?
अगर भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मैच धुल जाता है तो इसका नुकसान टेम्बा बावुमा की टीम को ज्यादा होगा. पहले ही उनका एक मैच बारिश की भेंट चढ़ चुका है. ऐसे में एक जीत और दो मैच धुलने के बाद उनके पास चार अंक हो जाएंगे. अगर पाकिस्तान यह मैच जीत लेता है और भारत-साउथ अफ्रीका मैच रद्द हो जाता है तो बाबर की टीम को इसका फायदा मिलेगा.