
मशहूर टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश आए दिन सुर्खियों में रहती है। एक्ट्रेस की ग्लैमरस लुक को देख फैंस अपना दिल हार बैठते हैं। तेजस्वी प्रकाश इन दिनों करण कुंद्रा के साथ लव लाइफ को लेकर भी सुर्खियां बटोर रही हैं। हाल ही में दोनों ने साथ में दिवाली भी सेलिब्रेट की थी। वहीं अब तेजस्वी ने अपनी कुछ ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की हैं। जो सोशल मीडिया का पारा हाई कर दिया है। फैंस तेजस्वी प्रकाश की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
दरअसल तेजस्वी ने साड़ी में कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। जिसमें वो कमाल की लग रही हैं। तेजस्वी इस तस्वीर में डीपनेक ब्लाउज के साथ ब्लैक कलर की साड़ी पहनी हुई हैं और वो अपने अंदाज में पोज देती हुई लोगों का दिल चुरा रही हैं। इसके अलावा तेजस्वी ने साड़ी के मैचिंग इयररिंग्स और सेटल मेकअप की हुई हैं। जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं। बता दें कि तेजस्वी प्रकाश की इस साड़ी को अंजलि कंवर ने डिजाइन किया है। जिसकी कीमत 48 हजार रुपए है।
‘बिग बॉस 15’ में काम करने के बाद करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्हें अक्सर इवेंट्स में शिरकत करते और सोशल मीडिया पर एक साथ तस्वीरें शेयर करते देखा जाता है।