छोटे पर्दे के मशहूर एक्टर करणवीर बोहरा और एक्ट्रेस पूनम पांडे का रोमांटिक वीडियो सामने आया है. जिसको देखकर यूजर्स करण को ट्रोल करने लगे हैं.

पिछले कुछ समय से टेलीविजन के मशहूर एक्टर करणवीर बोहरा और सेंसेशनल पूनम पांडे को साथ में देखा जाता है। बता दें कि उनका आने वाला म्यूजिक वीडियो तेरे जिस्म से काफी ज्यादा ट्रेंड में बना हुआ है। उसी की वजह से वह दोनों को साथ में देखा जाता है। अभी इस गाने को रिलीज होने में कुछ समय है। जिस से पहले ही सामने आई कुछ दोनों की केमिस्ट्री को देखकर फैंस भी शॉकिंग हो जा रहे हैं।
दोनों का आने वाला सॉन्ग तेरे जिस्म से के अंदर पूनम पांडे के साथ में करणवीर बोहरा और शिवम शर्मा भी दिखाई देने वाले हैं। गाना रिलीज होने से पहले ही पूनम और करणवीर इसके प्रमोशन में काफी ज्यादा व्यस्त हो चुके हैं। कभी तो पूनम पांडे को वह गोद में उठाते हुए नजर आते हैं और उनके साथ में रोमांस भी करते हैं। वही करणवीर बोहरा और पूनम पांडे का नया वीडियो सामने आ चुका है जहां पर मीडिया ने दोनों को काफी ज्यादा क्लोज देखा है।
दोनों का आने वाला म्यूजिक वीडियो तेरे जिस्म से के पोस्टर लॉन्च इवेंट के अंदर करणवीर बोहरा मीडिया के सामने काफी ज्यादा अजीब से एक्सप्रेशन देते हुए दिखाई दे रहे थे है पूनम पांडे की तरह ही जीभ निकालकर सेडक्टिव पोज देते हुए कैमरे के सामने नजर आ रहे थे। दोनों इस तरीके से मस्ती कर रहे थे कि वह पूनम पांडे के साथ में रोमांटिक भी हो गए थे पूर्ण ब्रह्म वह एक दूसरे को निहारते हुए उनका वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसको लेकर ट्रोलर्स भी काफी ज्यादा मजाक बना रहे हैं।
करणवीर बोहरा के इस वीडियो पर लोग कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं कि घर जाओ तब पता चलने वाला है। वही एक और यूजर लिखता है कि अब वह दिन आने वाला है जब इसका तलाक होगा और उसकी न्यूज़ आएगी। लोगों ने पूनम पांडे और करणवीर बोहरा को भी ठरकी बता डाला है। एक्यूजर तो करणवीर बोहरा को सलाह देता हुआ कमेंट में लिखता है कि अभी संभल जाओ वरना तलाक होने में देर नहीं लगेगी। वहीं दूसरा शब्द लिखता है कि इसका तलाक काफी जल्दी होने वाला है। ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो कि करणवीर बोहरा को ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं।