टी-20 वर्ल्ड कप में शुक्रवार को आयरलैंड और अफगानिस्तान के बीच खेला जाने वाला पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया है। ऐसे में दोनों टीमों को एक-एक अंक से संतोष करना पड़ा।

जारी टी20 विश्व कप के सुपर-12 दौर के ग्रुप ए के तहत वीरवार का अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया है. बारिश के कारण कई बार टॉस का समय आगे खिसकाया गया. दो-तीन बार मैदान का मुआयना भी किया, लेकिन आखिर में मैच रद्द करने का फैसला किया गया. दोनों ही टीमों को एक-एक अंक मिला. नियम के हिसाब से पांच-पांच ओवर तय किए जाने का निर्धारित समय 11:45 था. और जब इस समय पर भी मैच शुरू होने का आसार नहीं बने, तो मैच रद्द करने का ऐलान कर दिया गया.
आयरलैंड पाॅइंट टेबल के दूसरे नंबर पर आया
न्यूजीलैंड एक जीत और एक नो रिजल्ट के साथ टॉप पर है। उसके खाते में 3 अंक हैं। इतने ही अंक के साथ आयरलैंड दूसरे नंबर पर आ गया है। आयरिश टीम ने 3 मुकाबले खेल लिए हैं। इनमें एक में उसे जीत मिली है, एक गंवाया है और एक नो रिजल्ट रहा है। पूल की अन्य टीमों की बात करें तो श्रीलंका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया एक समान 2-2 अंक लेकर क्रमश: तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर हैं।
पहला मैच हार गया था अफगानिस्तान
अफगानिस्तान को अपने पहले सुपर-12 मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड के खिलाफ अफगानिस्तान के इब्राहिम जदरान ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए थे। अफगान टीम की गेंदबाजी अच्छी है, लेकिन इस फॉर्मेट के मुताबिक बैटिंग करना असली चुनौती होगी। आयरलैंड के खिलाफ बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
आयरलैंड ने किए 2 उलटफेर
आयरलैंड ने इस वर्ल्ड कप में 2 बड़े उलटफेर किए। पहले- क्वालिफाइंग ग्रुप में वेस्टइंडीज को हराया। इसके बाद सुपर-12 में टीम ने अपने पडोसी मुल्क इंग्लैंड को शिकस्त दी। अनुभवी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उनके बल्ले से अब तक 5 मैचों में 122 रन निकले हैं। अन्य बल्लेबाज लोर्कन टकर, कर्टिस कैंपर और एंड्रयू बालबर्नी भी अच्छा खेल रहे हैं।