यदि आप काले पैरों से परेशान हैं तो बता दें कि कुछ घरेलू उपायों को अपनाकर इस समस्या को दूर किया जा सकता है. जानते हैं इन तरीकों के बारे में..

अक्सर लोग काले पैरों के कारण शर्मिंदगी का सामना उठाते हैं. हम रोजमर्रा के जीवन शैली में अपने बालों पर और अपनी त्वचा पर तो ध्यान देते हैं लेकिन अपने पैरों पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाते हैं. ऐसे में बता दें कि पैरों के काले पड़ने के कारण अक्सर लोग अपने पसंदीदा स्लीपर्स भी नहीं पहन पाते हैं. बता दें कुछ घरेलू उपाय से काले पैरों को गोरा बनाया जा सकता है. आज का हमारा लेख इसी विषय पर है. आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप अपने काले पैरों को कैसे गोरा बना सकते हैं.
काले पैरों को चमकदार बनाएं
- दही, नींबू और बेसन के इस्तेमाल से काले पैरों की समस्या को दूर किया जा सकता है. ऐसे में आप इन तीनों को एक कटोरी में मिलाएं और उसके बाद अपने पैरों पर लगाएं. अब 30 से 35 मिनट बाद अपने पैरों को साधारण पानी से धो लें. ऐसा करने से पैरों के काले निशान दूर हो सकते हैं.
- आप नींबू और चीनी के इस्तेमाल से भी अपने पैरों को गोरा बना सकते हैं. कभी-कभी पैरों पर टैनिंग के कारण काला पन नजर आ सकता है. ऐसे में आप नींबू और चीनी को अच्छे से मिक्स करें और उसके बाद अपने पैरों पर हल्के हल्के हाथों से स्क्रब करें. ऐसा करने से भी पैरों की रंगत लौटा सकती है.
- आलू और नींबू भी काले पैरों को चमकदार बनाने में उपयोगी हैं. ऐसे में आप आलू के रस में नींबू का अच्छे से मिलाएं और उसके बाद बने मिश्रण को प्रभावित स्थान पर लगाएं. अब 25 मिनट बाद अपने पैरों को धो लें. ऐसा करने से कोमल और चमकदार पैर हर वक्त नजर आ सकते हैं.