यह मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के भदैचा गांव का है. बताया जाता है कि यहां के निवासी शिवकुमार उर्फ बाबू राठौर व गांव के ही गुड्डू सिंह के बीच विवाद चल रहा है.

हरदोई। शहर कोतवाली क्षेत्र के भदैचा गांव में पुरानी रंजिश के चलते बुधवार को दो पक्षों में विवाद हो गया। एक पक्ष की फायरिंग में पिता-पुत्र की मौत हो गई। दूसरा बेटा और पड़ोसी घायल हो गए। सूचना पर एसपी राजेश द्विवेदी ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की।
गांव भदैचा निवासी शिव कुमार सिंह उर्फ बाबू (58) की पड़ोसी गुड्डू सिंह से रंजिश चल रही थी। बुधवार देर शाम दोनों पक्षों की आपस में कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर गुड्डू पक्ष ने लाइसेंसी असलहे से फायरिंग कर दी। इसमें शिवकुमार व उसके बेटे लकी (22) को गोली लग गई। वहीं, उसका दूसरा बेटा शिवम सिंह (30) व पड़ोसी राजेंद्र (70) घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजा। यहां डॉक्टरों ने शिवकुमार सिंह व लकी को मृत घोषित कर दिया। दोनों के सीने में कई गोलियां लगी थीं। अस्पताल प्रशासन ने शवों को मोर्चरी में रखवा दिया। सूचना मिलने पर एसपी व एएसपी पूर्वी, सीओ सिटी विनोद द्विवेदी ने गांव पहुंचकर घटना की जांच की। एसपी ने बताया कि मृतक बाबू अपने दरवाजे पर गालियां दे रहा था। विपक्षियों ने खुद को गाली देना समझकर हमला कर दिया। हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।