अब आप शेयरों की तरह सोने की भी खरीद-बिक्री कर सकेंगे. देश के प्रमुख एक्सचेंज बीएसई ने दिवाली के अवसर पर इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट्स लॉन्च किया.

अब आप BSE ने अपने प्लेटफ्रॉम पर इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसिप्ट की शुरूआत कर दी है. जिससे अब आप आसानी से बीएसई पर सोने की खरीद-बिक्री कर सकेंगे. क्योंकि इसके लिए पूंजी बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड से बीएसई को अपने प्लेटफॉर्म पर इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीप्ट की शुरुआत करने की अनुमति मिल चुकी है. बता दें कि देश के प्रमुख शेयर बाजार बीएसई ने अपने मंच पर इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसिप्ट (ईजीआर) की पेशकश की है, जिससे इस बहुमूल्य धातु की प्रभावी और पारदर्शी कीमत का पता लगाने में मदद मिलेगी. एक्सचेंज ने एक बयान में कहा कि उसने दिवाली पर मुहूर्त कारोबार के दौरान 995 और 999 शुद्धता के दो नए उत्पाद पेश किए हैं. इसके तहत कारोबार एक ग्राम के गुणकों में और आपूर्ति 10 ग्राम तथा 100 ग्राम के गुणकों में होगी.
बता दें कि पिछले महीने एक्सचेंज को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने ईजीआर पेश करने की अंतिम मंजूरी दी थी. इसके बाद यह घोषणा की गई. बीएसई इसके लिए कई बार मॉक ट्रेडिंग भी कर चुका है ताकि इसकी क्षमता का आंकलन किया जा सके. ईजीआर के जरिये सोने में ट्रेडिंग दिवाली से शुरू हो गई. यहां आप शेयरों की तरह ही सोने की खरीद बिक्री कर सकेंगे. इसके लिए आपके पास डीमैट अकाउंट होना जरूरी है, इसके लिए अलग से कोई खाता खुलवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
ईजीआर के जरिये हर तरह के बाजार प्रतिभागी जैसे व्यक्तिगत निवेशक, आयातक, बैंक, रिफाइनर्स, सर्राफा कारोबारी, आभूषण बनाने वाले और खुदरा विक्रेता सोने की खरीद बिक्री कर सकेंगे. शेयरों की तरह ही बीएसई पर किसी खास समय पर सोने की कीमत दिखेगी. अगर आप सोना खरीदना या बेचना चाहते हैं तो अपनी मर्जी से आप गोल्ड की खरीद-बिक्री कर सकेंगे. खरीदा गया सोना आपके डीमैट खाते में जमा हो जाएगा.
बीएसई पर बेच सकेंगे घर में रखा सोना
अगर आप सोना खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बीएसई के डिलीवरी सेंटर पर जाना होगा. फिर, इस भौतिक सोने से आप आभूषण बनवाएं या इसे बार या क्वाइन के तौर रखें, यह आपकी अपनी मर्जी होगी. आप अपने घर में रखा सोना भी बीएसई पर बेच सकेंगे. बीएसई ने इसके लिए ब्रिंक्स इंडिया और सिक्वेल लॉजिस्टिक्स के साथ समझौता किया है. आपको इसकी शाखा में जाकर फिजिकल गोल्ड जमा करवाना होगा जो ईजीआर के रूप में आपके डीमैट खाते में आ जाएगा.
क्या होता है ईजीआर?
EGR यानी इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीप्ट अन्य प्रतिभूतियों जैसा ही होगा. इसकी ट्रेडिंग क्लियरिंग और सेट्लमेंट भी दूसरी प्रतिभूतियों की तरह किया जा सकेगा. अभी भारत में सिर्फ गोल्ड डेरिवेटिव्स और गोल्ड ईटीएफ का कारोबार होता है जबकि दूसरे देशों में गोल्ड में भौतिक कारोबार के लिए स्पॉट एक्सचेंज हैं. सेबी ने भी भारत में गोल्ड स्पॉट एक्सचेंज का रास्ता साफ कर दिया है. गोल्ड की खपत के मामले में भारत दुनिया का दूसरा सबसे देश है.