टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान मेलबर्न के मैदान पर अपने अभियान की शुरुआत करने उतरे हैं. कप्तान रोहित शर्मा ने यहां टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है.

भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड का महामुकाबला शुरू हो चुका है. मेलबर्न में खेले जा रहे इस मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. मेलबर्न के मैदान पर बीते 2 दिनों से रुक रुक कर बारिश हो रही है और मैच के दौरान भी बारिश की आशंका थी. लेकिन अभी तक दोनों देशों के फैन्स के लिए यह खुशखबरी है कि फिलहाल मेलबर्न के आसमान में बादल गायब हैं और यहां अच्छी धूप खिली है.
श्रीलंका ने सुपर 12 के अपने पहले मुकाबले में आयरलैंड को 9 विकेट से हराकर टी20 विश्व कप की शानदार शुरूआत की है.क्वालीफाइंग दौर के दौरान श्रीलंका के तीन क्रिकेटरों – दिलशान मदुशंका, दुष्मंता चामीरा और दानिश्का गुणतिलके – को चोटों के कारण बाहर होना पड़ा जबकि प्रमोद मदुशान और निसांका भी मामूली चोट के कारण टीम में बने हुए थे.
रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘टी20 विश्व कप के क्वालीफाइंग दौर के दौरान पांच खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण श्रीलंका ने किसी भी विपरीत परिस्थिति से निपटने के लिये और रिजर्व खिलाड़ियों को शामिल करने का फैसला किया. ’’.
रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘विकेटकीपर बल्लेबाज निरोशन डिकवेला, तेज गेंदबाज असिता फर्नांडो और माथिशा पाथिराना इस हफ्ते हाई परफोरमेंस प्रमुख टिम मैककासकिल के साथ रवाना होंगे.’’