असदुदीन ओवैसी ने एक बार फिर से केंद्र सरकार पर सवाल उठाए हैं. इस बार ओवैसी अपने देश की सरकार पर सवाल उठाते-उठाते देश की सरहद ही लांघ गए. क्या कुछ कहा ओवैसी ने आइए बताते हैं.

कल 23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। अब होने वाले इस मुकाबले पर एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने सवाल खड़े किए हैं ओवैसी का कहना है कि “एक तरफ हम पाकिस्तान नहीं जाते हैं वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के साथ मैच खेलते हैं। जितना यह लोग पाकिस्तान का नाम लेते हैं उतना हम अपनी पूरी जिंदगी में नहीं लेते।”
ओवैसी ने चुटकी लेते हुए कहा कि पाकिस्तान से मैच क्यों खेला जा रहा है? हम पाकिस्तान नहीं जाएंगे, लेकिन पाकिस्तान से ऑस्ट्रेलिया में मैच खेलेंगे….. क्या होगा अगर पाकिस्तान के साथ मैच ना खेला जाए? हजार दो हजार करोड़ का नुकसान होगा टीवी का… आप मत खेलें। भारत से बढ़कर है क्या ये मैच? ओवैसी ने कहा कि हम भी चाहेंगे कि कल भारत जीते। हम भी चाहेंगे मोहम्मद शमी और हमारा बच्चा मोहम्मद सिराज पाकिस्तान को जीत दिलाएं। लेकिन भारत जीतो तो जिंदाबाद और हारे तो ढूंढते हैं… कैसे हारे।
ओवैसी ने कहा है कि हिजाब से तकलीफ, दाढ़ी से तकलीफ, क्रिकेट मैच से तकलीफ, लेकिन याद रहे कि हमारा वजूद नहीं मिटने वाला है। एआईएमआईएम ने ट्विटर पर ओवैसी का वीडियो भी शेयर किया है। जिसके कैप्शन में लिखा है मत खेलो (क्रिकेट) पाकिस्तान के साथ, क्या क्रिकेट मैच भारत से बढ़कर है। पाकिस्तान नहीं जाएंगे, मगर ऑस्ट्रेलिया में खेलेंगे… वाह क्या मोहब्बत है।