(डब्ल्यूएचओ) की मुख्य वैज्ञानिक डॉ सौम्या स्वामीनाथन ने कहा है कि कुछ देशों में ओमिक्रॉन के एक्स बीबी सब वेरिएंट से कोरोना की नई लहर आ सकती है, ऐसे में सतर्क रहने की जरूरत है.

भारत में कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट के सब वेरिएंट XBB और bF. 7 का खतरा लगातार बढ़ रहा है. इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन की मुख्य वैज्ञानिक डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने कहा कि ओमिक्रॉन के एक्स बीबी सब वेरिएंट के कारण दुनिया के कई देशों में कोरोना की नई लहर आ सकती है. सौम्या स्वामीनाथन ने कहा कि अबतक किसी भी देश के पास ऐसा कोई डेटा उपलब्ध नहीं है कि जिससे पता चल सके कि यह नया वेरिएंट पुराने से कितना अलग और गंभीर है.
डॉ. स्वामीनाथन ने कहा कि दुनियाभर में कोरोना के ओमिक्रॉन के 300 से अधिक सब वेरिएंट हैं. वर्तमान में फैल रहा एक्सी बीबी सब वेरिएंट भी ओमिक्रॉन का वेरिएंट है. उन्होंने कहा कि एक्स बीबी वेरिएंट एंटीबॉडी को बेअसर कर सकता है और इम्युनिटी को चकमा दे सकता है. आने वाले कुछ दिनों में कई देशों में इस वेरिएंट के कारण एक और कोरोना की लह देखने को मिल सकती है.
WHO कर रहा है वेरिएंट की ट्रेकिंग
उन्होंने कहा कि WHO BA.5 और BA.1 के डेरिवेटिव्स को भी ट्रैक कर रहा है, जो अधिक ट्रांसमिसिबल और इम्यून-इवेसिव हैं. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे वायरस विकसित होता है, यह और अधिक फैलने वाला होता जा रहा है. जो एक खतरे का संकेत हो सकता है. ऐसे में हमें हमें निगरानी और ट्रैक करना जारी रखना होगा, हमने देखा है कि कई देशों में कोविड टेस्टिंग कम हो गई है, पिछले कुछ महीनों में जीनोमिक सीक्वेंसिंह में भी कमी आ रही है. अब इसे बढ़़ाने की जरूरत है. जिससे इस वेरिएंट के संक्रमित मरीजों की जल्द से जल्द पहचान करके इलाज किया जाए.
सभी देशों को टेस्टिंग, ट्रेकिंग और सीक्वेंसिंग बढ़़ानी होगी. साथ ही कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. इससे इस वेरिएंट को काबू करने में मदद मिलेगी.
एक व्यक्ति कई लोगों को कर सकता है संक्रमित
एक्सपर्ट्स का कहना कि एक्स बीबी और BF.7 दोनों की वेरिएंट काफी संक्रामक है. इससे बचाव करना जरूरी है. अगरअगर भीड़ वाले इलाके में इन वेरिएंट का कोई संक्रमित मरीज होगा तो वह एक साथ कई लोगों में वायरस फैला सकता है. अगर लोग मास्क लगाकर रखेंगे तो वायरस के ट्रांसमिशन का खतरा नहीं होगा. इससे कोविड के मामले भी काबू में रहेंगे. डॉ किशोर का कहना है कि दिवाली का त्योहार आने वाला है. इस दौरान कोविड से बचाव के नियमों का पालन नहीं किया गया तो अगले कुछ सप्ताह में देश में कोरोना के मामले फिर से बढ़ सकते हैं. ऐसा हो सकता है कि कुछ इलाकों में जल्द ही कोरोना के ग्राफ में वृद्धि देखी जाए.