बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान किसी बड़ी सेलिब्रिटी से कम नहीं है. सुहाना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होती रहती हैं.

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान की भले ही बड़े पर्दे पर एंट्री न हुई हो, लेकिन उनकी फैन फॉलाइंग किसी भी बड़ी अदाकारा से कम नहीं है.20 अक्टूबर की रात मनीष मल्होत्रा के घर दिवाली पार्टी हुई, जिसमें बॉलीवुड के लगभग कई लोग शामिल हुए. हालांकि, शाहरुख खान की लाडली सुहाना के पार्टी में पहुंचते ही कैमरे उनपर ही थम गए.
दिवाली 2022 का आगाज बस कुछ ही दिन में होने वाला है, मगर इससे पहले ही बॉलीवुड के गलियारे रौशनी और जश्न से जगमगा उठे हैं. फिल्म प्रोड्यूसर रमेश तौरान और एक्ट्रेस कृति सेनन के दिवाली बैश के बाद अब हाल ही में मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के घर सितारों ने समां बांधा है, जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर छाई हुई हैं.
मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में एक से बढ़कर एक सितारे शिरकत करने पहुंचे, लेकिन जैसे ही किंग शाहरुख खान की लाडली सुहाना गाड़ी से बाहर उतरीं तो लोगों का ध्यान उनपर ही चला गया.

सभी सितारों के बीच स्टारकिड सुहाना खान का यह पहला पब्लिक अपीयरेंस रहा. ऐसे में अगर कहें की वह सारी लाइमलाइट ले गईं तो गलत नहीं होगा.सुहाना का लुक को सोशल मीडिया यूजर्स को दीपिका पादुकोण की याद दिला रहा है. इससे पहले दीपिका को भी इस तरह के लुक में देखा जा चुका है.सोशल मीडिया पर कमेंट कर रहे हैं क्या ये दीपिका पादुकोण हैं.
सुहाना खान के लुक की अगर बात करें तो उन्हेंने पहली बार पब्लिकिली साड़ी में देखा गया है. स्टारकिड शिमरी गोल्डन साड़ी पहने पार्टी में पहुंची थीं.सुहाना खान ने इस साड़ी के साथ नूडल स्ट्रैप ब्लाउज कैरी किया था. वहीं अपने पल्लू को बड़े ही स्टाइल से अपने पीछे कमर में कैरी किया था.