भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है. नेट सेशन के दौरान एक धाकड़ बल्लेबाज को गंभीर चोट लग गई है.

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले ब्लॉगबस्टर मुकाबले से पहले ही पाकिस्तान का एक स्टार खिलाड़ी चोटिल हो गया है. दरअसल पाकिस्तानी बैटर शान मसूद को प्रैक्टिस के दौरान सिर में बॉल लगी और इसके बाद उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल में भी भर्ती करवाया है. बता दें कि पाकिस्तान को 23 अक्टूबर को ही भारत के खिलाफ महत्वपूर्ण मुकाबला खेलना है, और उससे पहले स्टार खिलाड़ी का चोटिल होना पाकिस्तान के लिए अच्छी खबर नहीं है.
ये धाकड़ बल्लेबाज हुआ चोटिल
पाकिस्तान टीम के बल्लेबाज शान मसूद नेट सेशन में चोटिल होकर हॉस्पिटल पहुंच गए हैं. नेट सेशन के दौरान मोहम्मद नवाज की एक गेंद शान मसूद के सिर पर जाकर लगी थी जिसके चलते वह चोटिल हो गए हैं. चोट को देखते हुए उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया. अब जांच के बाद इस बात का पता चल सकेगा कि शान मसूद की चोट कितनी गंभीर है. उनकी चोट गंभीर हुई तो वह भारत के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से बाहर हो सकते हैं.
सुपर12 में टीम इंडिया के मुकाबले
टी20 वर्ल्ड कप 2022 ( में टीम इंडिया अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ, दूसरा मैच 27 अक्टूबर को ग्रुप ए की रनर अप के साथ, तीसरा मैच 30 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ इसके बाद चौथा मैच 2 नवंबर बांग्लादेश के साथ और पांचवा मैच 6 नवंबर को ग्रुप बी की विनर के साथ खेलेगी.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (वीसी), आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, उस्मान कादिर.
स्टैंडबाय खिलाड़ी- मोहम्मद हारिस, फखर जमां और शाहनवाज दहानी