यूं तो उर्फी जावेद का जवाब नहीं. हर बार एक अलग ही अंदाज में आकर वो लोगों के होश उड़ाने का माद्दा रखती हैं लेकिन इस बार उन्होंने कुछ ऐसा पहना कि लोग उनके दिमाग की दाद दे रहे हैं.

सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद को हाल ही में अंधेरी में रिक्रिएट स्पेस के बाहर अजीबोगरीब लुक में देखा गया। उसने केवल कुछ प्रकार के कपड़े पहने हुए थे और वे सिर्फ उसकी छाती को ढँक रहे थे। बर्थडे हैंगओवर की वजह से उर्फी ज्यादा बात नहीं करती थी।
उर्फी जावेद के स्टाइल के चर्चे अब सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेशो में भी होने लगे हैं. अपने अतरंगी और अनूठे लिबास के कारण हमेशा ही चर्चा में रहने वालीं उर्फी अब एक बार फिर पूरे स्टाइल से घर से निकलीं तो देखने वाले उनके दिमाग की दाद देने लगे. इस बार हसीना ने ऐसा नेकलेस पहना जिसके बाद जींस पर टॉप पहनने की जरूरत ही महसूस नहीं हुई. लेकिन क्या ये स्टाइल कहीं पहले देखा गया है. जी हां…इस बार उर्फी जावेद ने विदेशी मॉडल का लुक कॉपी कर इस ड्रेस को बनाया.
उर्फी जावेद इस बार जैसे ही नजर आईं तो देखने वाले उन्हें एकटक देखते ही रह गए. हसीना ने पैंट पहनी थी और टॉप की जगह फेफड़ों के डिजाइन वाला एक नेकलेस पहना था जो ड्रेस का काम कर रहा था. उर्फी जावेद का ये स्टाइल देख हर कोई हैरान रह गया. पूरी तरह बैकलेस ड्रेस में उर्फी ने अपनी बोल्डनेस का तड़का खूब लगाया लेकिन ये स्टाइल उर्फी ने विदेशी मॉडल बेला हदीद से कॉपी किया था.
उर्फी जावेद अपने स्टाइल को लेकर तो सुर्खियां बंटोरती ही हैं लेकिन उससे भी ज्यादा इन दिनों अपने लेटेस्ट म्यूजिक एल्बम को लेकर चर्चा में है. जीनत अमान के आए हाय ये मजबूरी सॉन्ग के रीमिक्स वर्जन में नजर आईं उर्फी का कमाल नहीं. बेहद ही बोल्ड अंदाज में नजर आ रही उर्फी को इस गाने में काफी पसंद किया गया है.