ड्राम क्वीन राखी सावंत किसी न किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं. एक बार फिर राखी ने अपनी हरकतों से फैंस को हैरान कर दिया. दरअसल, दिवाली से पहले राखी खुद एक चलती-फिरती लाइट बनी दिखाई दीं. उनका एक वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है.

राखी सावंत। ड्रामा क्वीन, नौटंकी गर्ल, एंटरटेंमेंट का फुल पैकेज और सोशल मीडिया पर अटपटी हरकतों के लिए मशहूर। वह अक्सर इंटरनेट पर अपनी अजीबोगरीब हरकतों के चलते सुर्खियां बटौरती हैं। इसी राह में एक बार फिर उनका फनी वीडियो सामने आया है जिसमें वह दिवाली की लड़ियों को शरीर पर लपेटे सभी फैंस को हैप्पी दिवाली कहती दिख रही हैं।
हाल में ही मुंबई के बाजार में राखी सावंत स्पॉट हुईं। यहां वह दिवाली की लाइट्स को शरीर पर लगाए दिखीं। वह कहती हैं, मैं जबसे लंदन जाकर आई हूं मेरे अंदर लंदन की क्वीन आ गई हैं। क्या मैं करंट में चिपक तो नहीं जाउंगी। अगर मुझे कुछ हो गया तो मेरी आत्मा भटकेगी। ये मेरी दिवाली स्पेशल ड्रेस है। बताओ मैं कौन सा दिवाली वाला पटाखा हूं। फिर सभी पीछे से कहने लगते हैं कि आप तो एटम बम हो।
राखी सावंत इन दिनों बिग बॉस सीजन 16 को लेकर भी गॉसिप्स में बनी हुई हैं। कुछ का कहना है कि वह हर बार की तरह बिग बॉस में इस बार भी नजर आएंगी तो कुछ का कहना है कि इस बार वह बॉयफ्रेंड आदिल के साथ शो में पहुंच सकती हैं। हालांकि अभी तक इन खबरों को महज गॉसिप्स के तौर पर देखा जा रहा है।