दिल्ली से और मुंबई से पटना आने के लिए हवाई किराए में भारी बढ़ोतरी हो गई है. किराया इतना ज्यादा बढ़ गया है कि इसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. वहीं रेलवे ने राजधानी स्पेशल चलाने का ऐलान किया है.

देश में त्योहारी मौसम की शुरुआत हो गई है, जो तकरीबन अगले दो महीने तक चलेगा. इस दो महीने में कारोबारियों की जहां चांदी होने वाली है, वहीं आमलोगों को कई तरह की समस्याओं से पार पाना मुश्किल हो रहा है. इन्हीं समस्याओं में एक समस्या है दिवाली ,छठ और दुर्गा पूजा में घर जाने की समस्या. आपको बता दें कि यूपी-बिहार जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट लंबी हो गई है तो हवाई किराये ने पिछले तीन साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. पिछले तीन सालों से कोरोना के मार से परेशान एयरलाइन कंपनियां त्योहारी सीजन में जमकर मुनाफा कमाना चाह रही है. इसके लिए एयरलाइन कंपनियों ने टिकटों के दाम आसमान पर पहुंचा दिया है. इस समय पटना, लखनऊ, वाराणसी, रांची, देवघर और दरभंगा जाने वाली फ्लाइट्स बेहद महंगी हो गई है.
बता दें कि कोरोना काल में केंद्र सरकार ने देश में हवाई किराये की न्यूनतम और अधिकतम सीमा तय की थी. अब सरकार ने इसे हटा लिया है. इसका असर अब हवाई किराया पर खासकर यूपी, बिहार और झारखंड जाने वाली फ्लाइट्स पर साफ देखा जा रहा है. अगर दिल्ली से पटना का हवाई किराया की बात करें तो यह आम दिनों की तुलना में लगभग 150 फीसदी तक बढ़ गया है. दिल्ली-पटना हीं नहीं दिल्ली-रांची, दिल्ली-वाराणसी, दिल्ली-दरभंगा और दिल्ली-देवघर रूटों पर भी यही हाल है.
दिल्ली-पटना का हवाई किराया आसमान पर पहुंचा
गौरतलब है कि कोरोना काल में एयरलाइंस कंपनियां किसी यात्री से 40 मिनट से कम की घरेलू उड़ानों के लिए 2,900 रुपये (जीएसटी को छोड़कर) से कम और 8,800 रुपये (जीएसटी को छोड़कर) से अधिक किराया नहीं ले सकती थीं. लेकिन, अब इसकी सीमा हटने के बाद एयरलाइंस कंपनियों ने हवाई किराया आसमान पर पहुंचा दिया है. साथ ही महंगाई के बीच एय़रलाइन कंपनियां Aviation Turbine Fuel से भी परेशान है.
तीन साल पहले हवाई किराया कितना था
देश में इस समय ज्यादातर बिजी एयर रूट्स पर हवाई किराया पिछले कुछ वर्षों की तुलना में सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया है. इस समय दिवाली के आस पास हवाई किराया कोरोना काल की तुलना में 40 फीसदी ज्यादा है. वहीं, साल 2019 से अगर इसकी तुलना करें तो हवाई किराया करीब दो से तीन गुना ज्यादा हो गया है.
दिवाली और छठ में क्यों बढ़ जाता है हवाई किराया
दिल्ली से पटना जाने के लिए कुछ दिन पहले तक फ्लाइट का टिकट 5000 रुपये के आसपास में मिल रहा था. लेकिन, अब इस रूट पर प्रति यात्री तकरीबन 15000 रुपये (टैक्स छोड़कर) बुक किया जा रहा है. माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में यह 17000 रुपये को पार कर जाएगा. अगर बात मुंबई-पटना रूट की करें तो कुछ दिन पहले तक 7500 रुपये के आसपास हवाई टिकट मिल रहा था, लेकिन छठ, दिवाली और दशहरा को देखते हुए किराया 20000 रुपये के पार हो गया है. इसी तरह हैदराबाद से पटना, बेंगलूरु से पटना, चेन्नई से पटना जाने वाली फ्लाइट के टिकटों की कीमतें भी दोगुना हो गई है.