दिल्ली पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि दिल्ली में लोगों के बीच जागरूकता बढ़े, इसलिए ‘दिये जलाओ पटाखे नहीं’ मुहिम छेड़ी जाएगी.

दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण के मद्देनजर पटाखों पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। इसे लेकर आम आदमी पार्टी (आप) और बीजेपी आमने-सामने आ गए हैं। सरकार ने आदेश का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करने की बात कही है। इसी बीच बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर पटाखों पर लगे प्रतिबंध को लेकर हमला बोला है। उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है। जिसमें दिल्ली के नवनिर्वाचित मंत्री राजकुमार आनंद के समर्थक उन्हें कैबिनेट में जगह मिलने की खुशी में उनके आवास पर पटाखे जलाते हुए दिख रहे हैं।
दिल्ली बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने भी इस वीडियो को शेयर किया है, जिसमें कुछ लोग पटाखे जलाते नजर आ रहे हैं. बग्गा ने लिखा- ‘हिन्दू दिवाली पर पटाखे जलाते है तो प्रदूषण होगा, अरविंद केजरीवाल उन्हे जेल भेंजेंगे. लेकिन केजरीवाल के मंत्री बनने की ख़ुशी में अगर पटाखे जलाए जाते हैं तो उसमें से ऑक्सीजन निकलेगा. केजरीवाल का हिन्दू विरोधी चेहरा आज फिर सामने आ गया, तुम्हे दिक्कत दीवाली से है पटाखों से नहीं!’
वहीं, बीजेपी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा है कि आम आदमी पार्टी का दोहरा चरित्र और हिंदू विरोधी चेहरा एक बार फिर से उजागर हो गया है. दिल्ली की हवा की क्वालिटी बिगड़ रही है. दिल्ली सरकार ने पिछले आठ साल में प्रदूषण रोकने को लेकर कोई काम नहीं किया. अब उन्होंने पटाखों पर प्रतिबंध लगा दिया है. फिलहाल आम आदमी पार्टी की तरफ से इस वीडियो और विवाद पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. बता दें कि बुधवार को दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा था कि दिल्ली में पटाखे चलाने पर 200 रुपये जुर्माना से लेकर 6 माह जेल तक की सजा हो सकती है. पटाखों के उत्पादन, भंडारण और बिक्री पर विस्फोटक अधिनियम की धारा 9बी के तहत 5,000 रुपये तक का जुर्माना और 3 साल की जेल की सजा हो सकती है.