आज से ठीक 1 हफ्ते बाद यानि 24 अक्टूबर को दीवाली का त्योहार सेलिब्रेट किया जाएगा। हर त्योहार की तरह ही इस फेस्टिवल की धूम बी-टाउन में देखी जाती हैं। इतना ही नहीं बॉलीवुड में तो दीवाली का जश्न शुरू भी हो गया है। रविवार को आयुषमान खुराना ने दीवाली पार्टी होस्ट की जिसमें कई सेलिब्रिटीज ने रंग जमाया। आइए डालते हैं इन स्टार्स पर एक नजर.

आयुष्मान खुराना बॉलीवुड के दमदार एक्टर है। हाल ही में उनकी फिल्म ‘डॉक्टर जी’ रिलीज हुई है और कल यानी की 16 अक्टूबर को उन्होंने अपने घर दीवाली की पार्टी रखी जहां बॉलीवुड के तमाम सितारों ने शिरकत की जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर छा रहे हैं। सभी सितारे इंडियन लुक में नजर आ रहे हैं जिन्हें देखकर फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। आप भी देखिए प्री-दीवाली पार्टी की तस्वीरें।
आयुष्मान खुराना पत्नी ताहिरा कश्यप के साथ नजर आए। आप देख सकते हैं कि आयुष्मान खुराना ऑल ब्लैक लुक में नजर आ रहे हैं और ताहिरा लहंगे में बला की खूबसूरत लग रही हैं। दोनों ने घर में आने वाले सभी महमानों का स्वागत किया और इस दौरान दोनों ने पैपराजी को जमकर पोज दिए और सभी का धन्यवाद भी किया।
लहंगे में खूबसूरत लगीं अनन्या पांडे
आयुष्मान खुराना की दीवाली पार्टी में करण जौहर और मनीष मल्होत्रा पहुंचे और इस दौरान अनन्या पांडे भी उनके साथ नजर आई। एक तरफ जहां करण जौहर ब्लैक लुक में नजर आए तो दूसरी तरफ मनीष मल्होत्रा भी इंडियन लुक में खूब जचे। वहीं अनन्या पांडे लहंगे में नजर आई जिसमें वो बेहद ही खूबसूरत लगीं। तीनों ने साथ में पैपराज को जमकर पोज दिए।
कृति सेनन ने लूटी महफिल
आयुष्मान खुराना की दीवाली पार्टी में कृति सेनन भी पहुंची। इस दौरान वो रकुल प्रीत सिंह के साथ दिखी। आप वीडियो में देख सकते हैं कि, रकुल प्रीत सिंह ग्रीन लहंगे में नजर आ रही हैं। वहीं कृति सेनन व्हाइट एंड गोल्डन साड़ी में दिखीं जिसमें वो बेहद ही खूबसूरत लगी और उन्होंने अपने बालों को खुला रखा था जिन्हें देखकर सभी की सांसे थम गई।
न्यूली मैरिड कपल ने लगाए चार-चांद
आयुष्मान खुराना की दीवाली पार्टी में ऋचा चड्ढा और अली फजल भी पहुंचे। आप देख सकते हैं कि ऋचा चड्ढा सिल्वर आउटफिट में नजर आई तो दूसरी तरफ एक्टर अली फजल कुल लुक में दिखे। अली फजल व्हाइंट एंड ब्लू लुक में नजर आए और दोनों ने खूब फोटो भी क्लिक करवाई।
पत्नी नताशा के साथ पहुंचे वरुण धवन
आयुष्मान खुराना की दीवाली पार्टी में वरुण धवन पत्नी नताशा दलाल के साथ पहुंचे। नताशा ब्लू कलर की साड़ी में नजर आईं। वहीं वरुण धवन इंडियन अंदाज में दिखे।