दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से आज सीबीआई पूछताछ करेगी. वह दिल्ली में सीबीआई मुख्यालय पहुंच गए हैं. सीबीआई की पूछताछ को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाया.

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को CBI ने 17 अक्टूबर को आबाकारी नीति में हुए कथित घोटाले मामले में पूछताछ के लिए बुलाया। खुद ट्वीट कर सिसोदिया ने इसकी जानकारी दी थी। CBI दफ्तर निकलने से पहले सिसोदिया ने मां से आशीर्वाद लिया, कार्यकर्ताओं और नेताओं से मुलाकात की। इसी बीच उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि फर्जी केस में फंसाकर उन्हें गिरफ्तार किए जाने की साजिश है।
मनीष सिसोदिया ने किया ट्वीट
मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया, “मेरे खिलाफ पूरी तरह से फर्ज़ी केस बनाकर इनकी तैयारी मुझे गिरफ़्तार करने की है। मुझे आने वाले दिनों में चुनाव प्रचार के लिए गुजरात जाना था। ये लोग गुजरात बुरी तरह से हार रहे हैं। इनका मकसद मुझे गुजरात चुनाव प्रचार में जाने से रोकना है। एक और ट्वीट कर उन्होंने लिखा कि हमने गुजरात में वादा किया है कि सरकार बनने के बाद दिल्ली जैसे स्कूल बनायेंगे लेकिन ये लोग नहीं चाहते कि गुजरात में भी अच्छे स्कूल बनें, गुजरात के लोग भी पढ़ें और तरक़्क़ी करें।
सीएम केजरीवाल ने भी किया समर्थन
मनीष सिसोदिया के लिए दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट किया है। अरविंद केजरीवाल ने लिखा कि मनीष के घर रेड में कुछ नहीं मिला, बैंक लॉकर में कुछ नहीं मिला। उन पर केस बिलकुल फर्ज़ी है, उन्हें चुनाव प्रचार के लिए गुजरात जाना था। उसे रोकने के लिए उन्हें गिरफ़्तार कर रहे हैं पर चुनाव प्रचार रुकेगा नहीं। गुजरात का हर व्यक्ति आज “आप” का प्रचार कर रहा है।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
आप विधायक नरेश बालियान ने लिखा कि ये गुजरात में अपनी हार रोकने के लिये सारी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ये अपनी हार रोक नहीं पायेंगे। ये एक मनीष सिसोदिया को जेल में डालेंगे, सड़क पर लाखों सिसोदिया गुजरात में बन जायेंगे। आप नेता हाजी युनुस ने लिखा कि वैसे तो मोदी जी भाषणों में बड़ी बड़ी बातें करते हैं लेकिन अब जब दिल्ली के 5 स्कूल देश के टॉप 10 स्कूल में आ गए तो CBI ने मनीष सिसोदिया को अपने दफ्तर बुला लिया! इतना भी क्या डरना है मोदी जी?
अभिषेक उपाध्याय ने लिखा कि मनीष सिसोदिया को शराब घोटाले में पूछताछ के लिए सीबीआई ने बुलाया है। उससे पहले वे बापू की समाधि राजघाट पहुंचे हैं। ये अलग बात है कि बापू ने जीवन भर शराब के उपयोग और शराब की बिक्री दोनो का घोर विरोध किया था। भाजपा नेता जहान्वी व्यास ने लिखा कि आम आदमी पार्टी वालों अब यह नौटंकी नहीं है? एक बार जरा अपने गोपाल इटालिया से पूछ लेना कि मनीष सिसोदिया अपनी मां के साथ आशीर्वाद लेने गए या कैमरा और सब लेकर नौटंकी करने मैं उसकी तरह गाली तो नहीं दे सकती, मगर गलत को गलत तो कह सकती हूं।