बिग बॉस शो जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे शो में नया हंगामा देखने को मिल रहा है. शो के अपकमिंग एपिसोड में निमृत कौर और शिव ठाकरे के बीच जमकर लड़ाई होती हुई नजर आएगी.

बिग बॉस 16 में आए दिन एक नया ड्रामा देखने को मिल रहा है. इसी बीच घरवालों के नए चेहरे भी सामने आ रहे हैं. बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड में जबरदस्त धमाका होने वाला है. एक तरफ शो में प्रियंका चाहर चौधरी और शिव ठाकरे के बीच कैप्टेंसी टास्क देखने को मिलेगी, जिसमें खूब बवाल होगा. इसके पीछे की वजह ये है कि सारे घरवाले कैप्टेंसी टास्क के दौरान खेल खराब करने में लग जाते हैं. इस दौरान अंकित गुप्ता को देखा जाता है कि वो बकेट में पानी लेकर दूसरी टीम के टास्क को खराब कर करने के लिए जाते हैं, तो वहीं गोरी नागोरी उनका बकेट पकड़ते हुए देखा जा सकता है.
इन सबके अलावा अंकित को निमृत कौर धक्का मार देती हैं, जिसकी वजह से अंकित का बैलेंस बिगड़ जाता है. बैलेंस बिगड़ने की वजह से अंकित और गोरी नागोरी गिर जाते हैं. गिरने के बाद गोरी नागोरी रोने लगती हैं, तो वहीं अंकित उन्हें चुप कराते हुए दिखाई देते हैं. अब इसी बीच शो के बिग बॉस का एक और नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें शिव ठाकरे और निमृत कौर कैप्टेंसी टास्क को लेकर लड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं.
शिव ठाकरे के कमेंट पर भड़कीं निमृत कौर
वहीं निमृत को अंकित की कोई बात बुरी लग जाती है, जिसके बाद वो रोती हुई अपने कमरे में चली जाती हैं. यहां तक कि निमृत को सब समझाते भी हैं कि गलती उन्हीं की है और शिव से माफी मांग लें. इस दौरान निमृत कहती हुई नजर आती हैं कि उन्हें एंग्जाइटी इशू है. शिव इस पर कमेंट करते हुए कहते हैं कि ओवएक्टिंग से कुछ नहीं होने वाला है. इस बात को सुनकर निमृत अपना आपा खो बैठती हैं. अब ये देखना मजेदार होगा कि 17 अक्टूबर को प्रसारित होने वाले एपिसोड में बिग बॉस हाउस का नया कैप्टन कौन बनेगा.