चेन्नई में ज्वैलरी शॉप के मालिक जयंती लाल चयंती ने 8 कारें और 18 बाइक्स अपने स्टाफ को दिवाली गिफ्ट के रूप में दी हैं.

दिवाली का सीजन चल रहा है और कई कंपनियां अपने कर्माचारियों को दिवाली गिफ्ट्स और बोनस दे रही हैं. ऐसे में जरा सोचिए अगर किसी कर्मचारी को कंपनी की तरफ से कार या बाइक गिफ्ट मिल जाए तो? ऐसा ही एक मामला तमिलनाडु के चेन्नई में सामने आया है. यहां पर एक व्यापारी ने अपने कलीग और बाकी स्टाफ को दिवाली गिफ्ट में 1 करोड़ 20 लाख की बाइक्स और कारें बांट दी. व्यापारी ने यह बाइक्स और कारें एक सरप्राइज गिफ्ट के तौर पर दी हैं.
जानकारी के अनुसार ज्वैलरी शॉप के मालिक जयंती लाल चयंती ने 8 कारें और 18 बाइक्स अपने स्टाफ को दिवाली गिफ्ट के रूप में दी हैं. स्टाफ के लोगों के लिए यह बहुत भावुक पल था. कुछ लोग जहां इन कीमती गिफ्ट्स को देखकर चौंक गए तो वहीं कुछ लोग भावुक हो गए और खुशी के साथ उनकी आंखें छलक आईं. जयंती लाल ने इस अवसर पर कहा कि उनका स्टाफ उनके परिवार की तरह है. उन्होंने कहा, ‘मेरे स्टाफ ने मेरे साथ हर परिस्थिति में काम किया है. अच्छी और बुरी सभी सिचुएशन में वह मेरे साथ रहे हैं.’
काम को प्रोत्साहन देने जैसा
जयंती लाल भी इस दौरान बहुत भावुक थे. उन्हें बहुत खुशी मिल रही थी अपने स्टाफ के चेहरों पर खुशी देखकर. उन्होंने कहा, ‘यह उनके काम को प्रोत्साहन देना और उनके जीवन में कुछ स्पेशल जोड़ना है. उन्होंने हर बुरी और अच्छी स्थिति में मेरा साथ दिया और मेरे बिजनेस को बढ़ाने में मदद की है. जिससे मैं प्रोफिट कमाता हूं.’ उन्होंने इस दौरान स्पष्ट किया कि उनका बिजनेस का सबसे मजबूत स्तंभ उनके कर्मचारी ही हैं. जिसकी वजह से वह एक सफल बिजनेसमैन हैं. इसलिए उनके प्रति जयंती के मन में बहुत सम्मान की भावना है.
मेरा स्टाफ नहीं मेरा परिवार है
ज्वैलरी शॉप के मालिक जयंती ने भावुक होकर कहा कि उनके कर्मचारी उनके परिवार ही हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं उन्हें इस तरह के सरप्राइज देकर अपने फेमिली मेंबर की तरह ट्रीट करना चाहता हूं. में इस मौके पर दिल से बहुत खुश हूं. हर बिजनेसमैन को अपने कर्मचारियों को सम्मान देना चाहिए और उन्हें इस तरह से गिफ्ट देकर प्रोत्साहित करना चाहिए.’