लक्मे फैशन वीक में हिना खान ने गौरव गुप्ता के शो में डिजाइनर के कलेक्शन से एक खूबसूरत साड़ी गाउन में शिरकत की।

हिना खान छोटे पर्दे की बड़ी एक्ट्रेस हैं, जिनकी घर-घर में पहचान हैं। हिना खान अपनी खूबसूरती को लेकर चर्चाओं में रहती हैं। वहीं हिना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं जिन्हें देखकर फैंस अपना होश खो बैठते हैं। हाल ही में हिना खान की कुछ तस्वीरें सामने आई है जिसमें उनका अंदाज बेहद ही कातिलाना नजर आ रहा है जिससे नजरें हटाना मुश्किल है।
हिना खान ने एक फैशन शो में शिरकत की। इस दौरान वो एक ऐसे लुक में नजर आई जिन्हें देखकर फैंस के होश उड़ गए। ये फोटोज सोशल मीडिया पर छा रही है जिसपर लोग जमकर अपने रिएक्श दे रहे हैं। हिना खान को फैशन क्वीन भी कहा जाता है और लोग उनके स्टाइल के दीवाने हैं। हिना खान हर लुक में कमाल की लगती हैं और उनका अंदाज फैंस के सिर चढ़कर बोलता है।
हिना ने अपने लुक को चमचमाते लटकते झुमके, स्टेटमेंट रिंग्स और हाई हील्स से एक्सेसराइज़ किया। अंत में, हिना ने अपने बालों को साइड-पार्टेड स्लीक हाफ-टाईड हेयरडू, स्मोकी पिंक-ह्यूड आई शैडो, ब्लैक आईलाइनर और कोहल-लाइनेड आईज़, लैशेज पर मस्कारा, मौवे लिप शेड, ब्लश्ड चीक्स, ऑन-फ्लेक ब्रो में स्टाइल किया। , और बीमिंग हाइलाइटर।