मिरांडा हाउस महिला कॉलेज की छात्राओं ने आरोप लगाया है कि परिसर में आयोजित हुए दिवाली कार्यक्रम को देखने के लिए कुछ युवक कॉलेज की दीवारों और गेट पर चढ़ गए और ‘‘अश्लील नारेबाजी’’ की.

दिल्ली पुलिस ने सोमवार को कहा कि उन्होंने एक वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है, जिसमें अज्ञात लोगों को दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित महिला कॉलेज, मिरांडा हाउस की चारदीवारी और बंद गेट को तोड़ते हुए देखा गया था. जहां उत्सव चल रहा था. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह वीडियो 14 अक्टूबर का है. उस दिन कॉलेज परिसर में दिवाली उत्सव का आयोजन किया जा रहा था, यह उत्सव केवल छात्राओं के लिए था, लेकिन जब इस बारे में पता चला तो लड़के कॉलेज में प्रवेश कर गए.
मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस महिला कॉलेज की कुछ छात्राओं ने आरोप लगाया है कि परिसर में आयोजित हुए दिवाली कार्यक्रम को देखने के लिए कुछ युवक कॉलेज की दीवारों और गेट पर चढ़ गए और ‘‘अश्लील नारेबाजी’’ की. प्रतिष्ठित कॉलेज की छात्राओं ने सोशल मीडिया पर 14 अक्टूबर के कई वीडियो साझा किए, जिसमें कुछ युवक चहारदीवारी फांदते हुए, परिसर में घूमते और नारे लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. पुलिस का कहना है कि अभी तक उन्हें इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है. वहीं, कई प्रयासों के बावजूद कॉलेज की ओर से प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है.
एक छात्रा ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि कुछ युवक जबरन कॉलेज परिसर में घुस गए और अश्लील नारेबाजी की. अन्य छात्रा ने आरोप लगाया, ‘‘रामजस कॉलेज के छात्रों ने अश्लील नारेबाजी कर कहा, ‘रामजस का नारा है, मिरांडा पूरा हमारा है’. इस मामले को लेकर दिल्ली महिला आयोग ने पुलिस और कॉलेज प्रशासन को नोटिस भेजा है.
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल ने सोमवार सुबह ट्वीट कहा कि दिल्ली के सबसे विख्यात कॉलेज में से एक मिरांडा हाउस में चल रहे दिवाली मेले में लड़के दीवार फांदकर जबरदस्ती घुस रहे हैं.लड़कियों ने छेड़छाड़ और शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं. स्वाती ने कहा कि इस पूरे मामले को लेकर महिला आयोग दिल्ली पुलिस और कॉलेज प्रशासन को नोटिस भेज रहा है. कॉलेज में किस तरह की गुंडेगर्दी हो रही है. सुरक्षा के इंतजाम क्यों नहीं किए गए.
फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर मिरांडा हाउस महिला कॉलेज की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है. वहीं, मनीष सिसोदिया ने एलजी वीके सक्सेना को पत्र लिखकर कहा है कि लगता है दिल्ली अपराध की राजधानी बन गई है.अपराधियों में कानून-व्यवस्था का कोई डर नहीं है. संविधान ने आपको दिल्ली में कानून-व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी दी है.दिल्ली पुलिस सीधे आपको रिपोर्ट करती है.मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप इसके लिए भी कुछ ध्यान दें.