सोनम ने इंस्टाग्राम पर एक क्लिप पोस्ट की, जिसमें उन्हें इस अवसर के लिए तैयार होते देखा जा सकता है। सोनम को वायु को स्तनपान कराते हुए भी देखा गया, जबकि उनकी टीम ने उनका मेकअप किया.

सोनम कपूर बेहद स्टाइलिश हैं और हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं. सोनम ने करवा चौथ का व्रत भले ही नहीं रखा था लेकिन इस मौके पर भी अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर लाइम लाइट में बनी रहीं. सोनम हाल ही में मां बनी हैं और अपने बेटे वायु के साथ खूबसूरत पल बिता रही हैं. सोनम अपने फैशन और स्टाइलिश ड्रेसेस के लिए तो अक्सर सुर्खियों में रहती हैं, ऐसे में करवा चौथ के त्योहार पर भला कैसे पीछे रहतीं. करवा चौथ पर भी मेकअप करवाया और स्टाइलिश अंदाज में ड्रेसअप हुईं और इसका एक रील सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें अपने बेटे को ब्रेस्टफीड करवाते हुए एक झलक ने सबका ध्यान आकर्षित किया.
सोनम कपूर नई नई मम्मी बनी हैं और मुंबई में अपने घर पर उनकी मम्मी सुनीता कपूर ने करवा चौथ की पूजा रखी थी. इस पूजा में बॉलीवुड की कई सेलिब्रिटी ने भी हिस्सा लिया था. ऐसे में सोनम भी त्योहार के हिसाब से पिंक और ग्रीन कलर के लहंगे में तैयार हुईं. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर अपनी तैयारियों की झलक दिखाई. सोनम की टीम उनके हेयर से लेकर मेकअप करती हुई नजर आ रही है. मेकअप करवाने के दौरान अपने बेटे वायु को ब्रेस्टफीड करवाते हुए एक्ट्रेस की एक झलक भी दिखी.
सोनम अपने घर पर बेहद खुश हैंइस वीडियो को शेयर कर सोनम कपूर ने लिखा, ‘अपनी टीम के साथ रियल वर्ल्ड में वापसी, ड्रेसअप होना और लोगों से मिलना बहुत अच्छा है…अपने होम ग्राउंड में आना प्यारा है. लव यू मुंबई अपने सभी क्रैक्स एंड स्कॉर्स के साथ आप मैजिक हैं.’