यदि आप शादी तक अपने त्वचा पर निखार लाना चाहते हैं तो ऐसे में बता दें कि यहां दिया गया उबटन आपके बेहद काम आ सकता है. जानते हैं उबटन बनाने की विधि.

जिन लोगों की शादी नवंबर दिसंबर में है उन्होंने अभी से खुद को पैप्पर करना शुरू कर दिया है। अपनी स्किन, बाल और लुक को लेकर लड़कियां, लड़कों से ज्यादा एक्साइटिड रहती हैं। लड़कियां चाहती हैं कि वह अपनी शादी वाले दिन सबसे प्यारी लगे और हर कोई उनकी तारीफ करें। लेकिन कोरोनावायरस के चलते लड़कियां अपनी खूबसूरती को निखारने में बढ़ चढ़कर भाग नहीं ले पा रही हैं। अगर आप भी कोरोना के डर से अपने घर में कैद हैं और घर में रहकर ही अपनी ब्यूटी को निखारना चाहती हैं तो आज हम आपको 3 आसान तरीके बता रहे हैं। ये तरीके यकीनन आपकी खूबसूरती को निखारने में मदद करेंगे।
घर पर कैसे बनाएं उबटन
- इस उबटन को बनाने के लिए आपके पास बेसन, चंदन का पाउडर, दूध की मलाई, नींबू का रस, शहद, विटामिन ई कैप्सूल, हल्दी, गुलाब जल आदि का होना जरूरी है.
- अब आप एक कटोरी में बताई गई सारी सामग्रियों को डालें और मिश्रण को अच्छे से मिक्स करें.
- अब बने मिश्रण को कुछ सेकेंड रखने के बाद चेहरे, गर्दन, हाथों पर कुथ सेकेंड के लिए लगाएं और अब हल्के हल्के हाथों से मसाज करें.
- 20 से 25 मिनट बाद जब उबटन सूख जाए तो उसके बाद अपनी त्वचा को साधारण पानी से धो लें.
- हालांकि अपनी त्वचा को धोने से पहले आपको अपनी त्वचा को अच्छे से रगड़ना होगा. ऐसा करने से त्वचा की डेड स्किन निकल जाएगी.
नोट – ऊपर बताया गया उबटन त्वचा के लिए बेहद उपयोगी है लेकिन इसे लगाते बक्त इस बात पर ध्यान दें कि यह होठों पर या आंखों पर ना लगाएं.