बीते दिन भारत में ‘करवा चौथ’ का त्योहार मनाया गया। बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स के बीच करवा चौथ की धूम देखने को मिली।

सेलेब्स ने एक से बढ़कर एक खास अंदाज में तैयार होकर करवा चौथ सेलिब्रेट किया। सितारों ने अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखा था। रात होते ही टीवी सितारों ने अपने-अपने चांद का दीदार किया और व्रत तोड़ा। कल रात से ही सितारे अपने करवा चौथ की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं। सेलेब्स के करवा चौथ सेलिब्रेशन की फोटोज अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में टीवी एक्ट्रेस अपने पति को देखकर व्रत तोड़ती नजर आ रही हैं। वहीं, दूसरी तरफ कुछ एक्ट्रेस ऐसी भी हैं जिन्होंने वीडियो कॉलिंग के जरिए अपना व्रत खोला।
रुबीना दिलैक ने ऐसे मनाया करवा चौथ
रुबीना ने करवा चौथ की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जो वायरल हो रही हैं। इन फोटोज में रुबीना और अभिनव एक दूसरे के साथ बेहद खूबसूरत अंदाज में दिखाई दे रहे हैं। तस्वीरों में फैंस को रुबीना का लुक काफी ज्यादा प्यारा लग रहा है। रुबीना ने व्रत खोलने के दौरान मरून कलर का सूट पहन रखा है जिसमें वो बला की खूबसूरत दिखाई दे रही हैं। साथ ही अभिनव भी ग्रे कलर के कुर्ता पजामा में बेहद डैशिंग लगे हैं। टीवी के इस कपल को घर के टैरेस पर पोज देते हुए देखा गया। इन तस्वीरों को रुबीना ने अपने इंस्टाग्राम पर खुद शेयर किया है। फोटोज को शेयर करते हुए रुबीना ने कैप्शन में लिखा- ‘मेरा चांद’। टीवी सेलेब्स ने भी रुबीना की जमकर तारीफ की है।

श्रद्धा आर्या ने यूं मनाया अपना पहला करवा चौथ
बॉलीवुड से लेकर टीवी तक कई ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने अपना पहला करवाचौथ मनाया है। इनमें ही एक नाम टेलीविजन एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या का भी है। हालांकि, श्रद्धा आर्या अपना पहला करवा चौथ ही पति के साथ नहीं सेलिब्रेट कर सकीं। अपने पहले करवाचौथ पर श्रद्धा और राहुल दूर-दूर थे। ऐसे में श्रद्धा आर्या ने वीडियो कॉल पर अपने पति से बात करके करवा चौथ मनाया। श्रद्धा आर्या करवा चौथ के मौके पर लाल रंग की साड़ी पहनी हुई नजर आईं। लाल साड़ी में श्रद्धा बेहद खूबसूरत लग रही थीं। आप देख सकते हैं श्रद्धा पहले छन्नी से चांद को देखती हैं। इसके बाद छन्नी से अपने पिया के चेहरे का दीदार करती हैं। कपल के इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
मोनालिसा ने भी पति के लिए रखा था व्रत
भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने करवा चौथ पर पति के साथ रोमांटिक फोटोज शेयर की हैं। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस के पति उन्हें गोदी में उठाए नजर आ रहे हैं। फोटोज शेयर करते हुए मोनालिसा ने फैंस को करवा चौथ की बधाई दी है। साथ ही कैप्शन मे लिखा,‘चांद का इंतजार करते-करते कुछ फोटोज तो बनती हैं ना’। टीवी अदाकारा मोनालिसा भी करवाचौथ के मौके पर अपने पति पर प्यार लुटाती दिखीं। मोनालिसा का ये अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
करवाचौथ के मौके पर पति के साथ रोमांटिक हुईं मौनी रॉय
छोटे पर्दे से बड़े पर्दे तक का सफर तय करने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय ने अपने पहले करवा चौथ को पति सूरज के साथ बड़े ही प्यारे अंदाज में मनाया। गोल्डन कलर की साड़ी में मौनी बला की खूबसूरत लगीं, वहीं दूसरी तरफ सूरज भी व्हाइट कुर्ते में हैंडसम लग रहे थे। किसी फोटो में दोनों एक दूसरे को देखकर मुस्कुरा रहे हैं, तो किसी में सूरज मौनी को किस कर रहे हैं।

विन्नी अरोड़ा ने वीडियो कॉल पर खोला व्रत
टीवी एक्टर धीरज धूपर इस समय मुंबई में नहीं हैं। ऐसे में विन्नी अरोड़ा ने वीडियो कॉल करके अपना व्रत खोला। तस्वीर में विन्नी अरोड़ा वीडियो कॉल पर बात करती नजर आ रही हैं। तस्वीर में देखा जा सकता है की विन्नी वीडियो कॉल पर धीरज का चहरा देखकर पानी पीती हैं। धीरज अपनी पत्नी को देखर बहुत खुश नजर आ रहे हैं। दोनों एक दूसरे को देखकर स्माइल करते हुए दिख रहे हैं।
अंकिता लोखंडे ने भी मनाया शादी के बाद पहला करवाचौथ
टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने भी पति विक्की जैन के हाथ से पानी पीकर अपना व्रत खोला है। अंकिता ने दिसंबर 2021 में पति विक्की जैन से शादी की थी। अंकिता ने शादी के बाद पहली बार करवा चौथ मनाया। अंकिता-विक्की का पहला करवा चौथ दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में मनाया गया। तस्वीर में अंकिता लोखंडे लाल जोड़े में नजर आ रही हैं जबकि विक्की ग्रे कलर के आउटफिट में थे। लाल रंग की साड़ी पहन अंकिता कहर ढा रही हैं।
दिशा परमार ने भी पति संग खोला अपना व्रत
राहुल वैद्य और दिशा परमार ने भी अपने घर पर करवा चौथ मनाया। दिशा और राहुल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक छोटा सा वीडियो शेयर किया, जिसमें हमने दिशा को अपना करवा चौथ का व्रत तोड़ते हुए देखा। वीडियो में देखा जा सकता है कि राहुल वैद्य उन्हें पानी और कुछ मिठाई खिला रहे हैं। और उसके बाद राहुल वैद्य, दिशा परमार के पैर छूते नजर आए। दिशा रेड सूट में बेहद सिंपल और फिर भी खूबसूरत लग रही थीं। वहीं राहुल भी अपनी वाइट टी-शर्ट और जींस में काफी हैंडसम लग रहे थे।