एप्पल को बिना चार्जर आईफोन बेचना महंगा पड़ गया है. ब्राजील सरकार ने एप्पल को बिना चार्जर आईफोन बेचने पर करोड़ों का जुर्माना लगाया है. ब्राजील ने एप्पल को यह बड़ा झटका आईफोन 14 सीरीज की लॉन्चिंग से ठीक पहले दिया है. साथ ही ब्राजील ने पूरे देश में बिना चार्जर वाले आईफोन की बिक्री को बंद करने का आदेश भी दिया है.

हैंडसेट निर्माता कंपनियां ने मार्केट में एक नया ही ट्रेंड शुरू कर दिया है और वो है मोबाइल फोन के साथ चार्जर ना देने का. सबसे पहले स्मार्टफोन के साथ चार्जर ना देने की शुरुआत एप्पल ने की थी और फिर देखते ही देखते Samsung समेत अन्य कंपनियों ने भी अपने कुछ मॉडल्स के साथ चार्जर देना बंद कर दिया. बता दें कि एप्पल का आईफोन के साथ चार्जर ना देने का फैसला कंपनी पर ही भारी पड़ गया है. बता दें कि ब्राजील में एप्पल पर बिना चार्जर के आईफोन बेचने पर 20 मिलियन यानी लगभग 164 करोड़ रुपये का जुर्माना ठोका गया है.
20 मिलियन का जुर्माना
ब्राजील की सरकार ने एप्पल पर आईफोन के डिब्बे में चार्जर नहीं देने पर BRL 20 मिलियन का जुर्माना लगाया है. यह रकम भारतीय मुद्रा में करीब 18 करोड़ रुपये की होती है. साथ ही ब्राजील सरकार ने बिना चार्जर के आईफोन को अधूरा प्रोडक्ट बताया है. रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ब्राजील के न्याय मंत्रालय ने एप्पल को आईफोन 12 और नए मॉडल की बिक्री बंद करने का आदेश दिया है. साथ ही उन सभी आईफोन मॉडल की बिक्री को बंद करने का आदेश दिया है जो चार्जर के साथ नहीं आते हैं. मंत्रालय ने यह भी कहा है कि फोन के साथ चार्जर ना देना उपभोक्ताओं के खिलाफ जानबूझकर भेदभावपूर्ण व्यवहार के अंतर्गत आता है.
साल 2012 में चार्जर को शामिल करना बंद कर दिया था
बता दें कि एप्पल ने 2020 में आईफोन 12 के लॉन्च के साथ आईफोन के डिब्बे में चार्जर को शामिल करना बंद कर दिया था. कंपनी का कहना है कि यह इसके कार्बन उत्सर्जन को कम करने के प्रयास का हिस्सा है. ब्राजील के न्याय मंत्रालय ने इन तर्कों को कथित तौर पर यह कहते हुए खारिज कर दिया कि चार्जर के हटाए जाने से पर्यावरण के लिए सुरक्षा का कोई सबूत नहीं मौजूद है.