स्मार्टफोन विनिर्माता सैमसंग और एप्पल और आईफ़ोन भारत में अपने 5G नेटवर्क फोन का सॉफ्टवेयर नवंबर-दिसंबर में अपडेट करने का फैसला किया हैं.

भारत में 5G को लॉन्च हुए एक हफ्ते से ज्यादा हो गया है. एयरटेल और जियो दोनों टेलीकॉम कंपनी देश में नेक्स्ट-जेनरेशन की नेटवर्क सर्विस फैलाने पर तेजी से जुटे हुए हैं. एयरटेल ने तो 8 शहरों में 5G Plus सर्विस को शुरू भी कर दिया है. वहीं रिलांयस जियो ने चुनिंदा जगहों से 5G का ट्रायल शुरू किया है और उम्मीद है कि दिवाली के आसपास जियो 5G को आधिकारिक रूप से लॉन्च करेगा. हालांकि अगर आप सैमसंग स्मार्टफोन यूजर हैं, तो 5G कनेक्टिविटी के लिये नवंबर तक इंतजार करना होगा. वहीं Apple यूजर्स को थोड़ा ज्यादा इंतजार करना होगा.
देश में 5G लॉन्च होने के बावजूद टीयर 1 शहरों में कई ऐसे 5G स्मार्टफोन यूजर हैं, जो 5G सर्विस का फायदा नहीं उठा सकते हैं. इसके पीछ का सबसे बड़ा कारण एक लॉक है. स्मार्टफोन निर्माताओं ने कई 5G स्मार्टफोन में एस ऐसा लॉक लगाया है, जिससे 5G कनेक्टिविटी का फायदा नहीं उठाया जा सकता है. इस तरह के लॉक तब लगाए जाते हैं, जब लॉन्च के समय संबंधित फीचर उपलब्ध नहीं रहता है. इस कमी को दूर करने के लिए स्मार्टफोन कंपनियां सॉफ्टवेयर अपडेट्स जारी करती हैं.
सरकार का 5G अपडेट पर जोर
भारत में कई बड़ी 5G स्मार्टफोन कंपनियों ने सॉफ्टवेयर अपडेट जारी नहीं किया है. इनमें एप्पल, सैमसंग और वनप्लस जैसे बड़े ब्रांड शामिल हैं. वहीं, एयरटेल की लिस्ट के मुताबिक शाओमी, वीवो और ओप्पो जैसे ब्रांड के स्मार्टफोन 5G नेटवर्क का इस्तेमाल करने के लिए तैयार हैं. जल्द से जल्द सॉफ्टवेयर अपडेट जारी करने की सरकार की जिद पर हर बड़ी 5G स्मार्टफोन कंपनी 5G अपडेट देने की तैयारी में है.
हर iPhone को अपडेट का इंतजार
एप्पल आईफोन की पूरी लाइनअप को 5G अपडेट का बेसब्री से इंतजार है. इसका मतलब है कि भारत में मौजूद सभी 5G इनेबल आईफोन फिलहाल सिर्फ 4G नेटवर्क को ही सपोर्ट करेंगे. इनमें आईफोन 12, आईफोन 13 और आईफोन 14 सीरीज के अलावा आईफोन SE 2022 (Gen-3) भी शामिल हैं. हालांकि एप्पल ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि वो अपडेट पर काम कर रहा है, और भारत में आईफोन के लिए 5G अपडेट दिसंबर तक लॉन्च हो सकती है.
नवंबर से Samsung में 5G अपडेट
सैमसंग के गैलेक्सी 22 सीरीज सरीखे स्मार्टफोन पहले से ही 5G को सपोर्ट कर रहे हैं. हालांकि कुछ स्मार्टफोन में अभी सॉफ्टवेयर अपडेट मिलना बाकी है. सैमसंग 2009 से ही 5G टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा है. भारत में कंपनी का सबसे बड़ा 5G स्मार्टफोन का लाइनअप है. कंपनी के मुताबिक नवंबर 2022 तक भारत के सैमसंग 5G स्मार्टफोन यूजर्स को सॉफ्टवेयर अपडेट मिल जाएगा.