स्पाइसजेट की एक फ्लाइट की बुधवार रात को हैदराबाद एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की गई। केबिन और कॉकपिट में धुआं दिखने के बाद यह फैसला लिया गया। पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को अलर्ट किया। इसके बाद ग्राउंट स्टाफ को अलर्ट किया गया और सुरक्षित लैंडिंग की।

गोवा से हैदराबाद जा रहे स्पाइसजेट के एक विमान के केबिन में बुधवार की रात धुआं दिखने के बाद उसे हैदराबाद हवाईअड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया. अधिकारियों ने बताया कि नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) इस घटना की जांच कर रहा है.डीजीसीए के एक अधिकारी के मुताबिक, विमान को हवाईअड्डे पर सुरक्षित तरीके से उतारे जाने के बाद यात्रियों को आपातकालीन निकास द्वार से बाहर निकाला गया और इस दौरान एक यात्री के पैर में हल्की खरोंच आ गई.
विमान में 86 यात्री सवार थे
सूत्रों के अनुसार , “उड़ान में 86 यात्री सवार थे. सभी सुरक्षित हैं.” फ्लाइट ने गोवा से रात 9.55 बजे उड़ान भरी थी और रात 11.30 बजे हैदराबाद में निर्धारित लैंडिंग से ठीक पहले, पायलट ने कॉकपिट में धुआं देखा. कथित तौर पर इस घटना से यात्रियों में दहशत फैल गई और धुएं के कारण एक महिला यात्री बीमार हो गई.
आपातकालीन लैंडिंग के कारण नौ उड़ानों को दूसरे शहरों में डायवर्ट करना पड़ा. छह घरेलू उड़ानें, दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानें और एक कार्गो उड़ान को डायवर्ट किया गया.
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
बता दें कि इससे पहले भी विमानों की आपातकालीन लैंडिंग हो चुकी है. पिछले महीने 26 सितंबर को दिल्ली जा रहे एयर इंडिया का एक विमान उड़ान भरने के तुरंत बाद पक्षी उससे टकरा गया था. जिसके कारण एयर इंडिया के विमान को कन्नूर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी.