प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के ऊना रेलवे स्टेशन से चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. इसके बाद पीएम मोदी ने जनता को बीजेपी के काम गिनाए.

हिमाचल प्रदेश के ऊना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी रवाना किया. इस अवसर पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहे. वंधे भारत ट्रेन दिल्ली से ऊना सिर्फ सवा पांच घंटे में पहुंचेगी. इस ट्रेन में 16 कोच हैं और इसकी रफ्तार 130 किमी प्रति घंटा होगी. यह ट्रेन ऊना के अंब अंदौरा स्टेशन से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बीच चलेगी. अधिकारियों ने कहा कि नयी वंदे भारत ट्रेन पहले की ट्रेन की तुलना में अधिक उन्नत और हल्की है तथा कम अवधि में तेज गति से चलने में सक्षम है.
भारत में अब तक एक वंदे भारत ट्रेन दिल्ली से वाराणसी के बीच चलती है, दूसरी ट्रेन दिल्ली से कटरा के बीच दौड़ती है. तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस को पीएम मोदी ने हाल में गुजरात के गांधीनगर से हरी झंडी दिखाई थी, जो कि गांधीनगर से मुंबई के बीच चलती है.
देश में बड़े-बड़े शहर लेकिन चौथी वंदे भारत ट्रेन हिमाचल को मिली- पीएम
पीएम मोदी ने ऊना में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें हिमाचल से चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने का सौभाग्य मिला. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में इतने बड़े-बड़े शहर हैं लेकिन चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन हिमाचल को मिली. पीएम मोदी ने इस मौके पर हिमाचल की पूर्व की सरकारों पर निशाना साधा.
वर्षों तक रही सरकारें 20वीं सदी की सुविधाएं नहीं दिला पाईं- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया में कितने ही देश हैं, यहां तक कि भारत में भी गुजरात जैस कुछ राज्यों में 20वीं सदी में ग्रामीण सड़कों, साफ पानी, शौचालय और अस्पताल जैसी सुविधाओं पर काम किया लेकिन भारत में पूर्व की सरकारों ने इस बारे में ध्यान नहीं दिया.
उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने वर्षों तक यहां सरकारें चलाईं, उन्हें हिमाचल के लोगों की तकलीफों से फर्क ही नहीं पड़ा. जो सुविधाएं हिमाचल को पिछली सदी में ही मिल जानी चाहिए थीं वो नहीं मिलीं. पीएम मोदी ने कहा कि हम 20वीं सदी की सुविधाएं भी लाएंगे और 21वीं सदी की आधुनिकता से भी जोड़ेंगे.
पीएम मोदी ने हिमाचल में किए गए विकास कार्यों को गिनाया
पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश में बीजेपी सरकार की ओर से किए जा रहे विकास कार्यों को गिनाया. उन्होंने हिमाचल में सड़क और रेल कनेक्टिविटी और हर घर जल जैसी सुविधाओं के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि बल्क ड्रग पार्क में केंद्र सरकार 2000 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है. उन्होंने कहा कि हजारों करोड़ रुपये का निवेश हिमाचल का कायाकल्प कर देगा.
पीएम मोदी ने कहा कि हिमाचल में ही दवा का रॉ मैटेरियल बनेगा, दवाएं बनेंगी तो दवाओं का कारोबार फलेगा-फूलेगा और दवाएं सस्ती मिलेंगी.
तीन रेल परियोजनाओं पर चल रहा काम
पीएम मोदी ने कहा कि 40 साल पहले हिमाचल की एक रेलवे लाइन पर दिल्ली में बैठी सरकार ने मुहर लगाई लेकिन इतने वर्षों में जमीन पर काम नहीं हुआ. केंद्र में हमारी सरकार बनने के बाद इस पर तेजी से काम हो रहा है. हिमाचल में रेल सेवा के विस्तार और उसको आधुनिक बनाने के लिए डबल इंजन की सरकार काम कर रही है. तीन रेल परियोजनाओं पर काम चल रहा है.
वंदे भारत से शक्ति पीठों तक आना-जाना आसान हो जाएगा- पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि नैना देवी, चिंतपूर्णी, कांगड़ा देवी जैसे स्थलों पर आना जाना आसान हो जागा. ऊना जैसे शहर में जहां गुरुनानक के वंशज रहते हैं वहां लोग आसानी से आ-जा सकेंगे. मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए पहले ही वंदेभारत की सुविधा थी, अब यहां के शक्तिपीठ भी इससे जुड़ रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि यही तो कायाकल्प है कि शिलान्यास भी हम करते हैं और लोकार्पण भी हम करते हैं.
हिमाचल में पीएम मोदी के कार्यक्रम
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर जानकारी दी कि 13 अक्टूबर को वह हिमाचल प्रदेश उना और चंबा रहेंगे, जहां कई विकास कार्यों का उद्घाटन किया जाएगा. चंबा में में प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना- III की शुरुआत की जाएगी. इससे पूरे राज्य में सड़कों का नेटवर्क मजबूत होगा और पर्यटन साथ आर्थिक गतिविधियां भी रफ्तार पकड़ेंगी. दो जल विद्युत परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी जाएगी.
पीएम ने एक ट्वीट में बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी देने के अलावा, ट्रिपल आईटी ऊना को देश को समर्पित किया जाएगा. बल्क ड्रग पार्क की आधारशिला रखी जाएगी.