ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भारत में धार्मिक असंतुलन पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि मुसलमानों की आबादी बढ़ नहीं रही, बल्कि गिर रही है।

प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने RSS प्रमुख मोहन भागत के जनसंख्या नियंत्रण वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुसलमानों की आबादी बढ़ नहीं बल्कि घट रही है. उन्होंने दावा किया कि हिंदुस्तान में कंडोम का सबसे ज्यादा इस्तेमाल मुसलमान करते हैं और उनके दो बच्चों के बीच होने वाला समय भी बढ़ रहा है. एक जनसभा के दौरान ओवैसी ने कहा, मुसलमानों की आबादी नहीं बढ़ रही है. तुम टेंशन में मत डालो, हमारी आबादी गिर रही है, मुसलमानों का TFR गिर रहा. औवैसी ने कहा कि दो बच्चे पैदा करने के बीच सबसे ज्यादा अंतर मुसलमान रख रहे हैं. अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा, ‘सबसे ज्यादा कंडोम मुसलमान इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन मोहन भागवत इसपर नहीं बोलेंगे.
सरकार की नीति का दिया हवाला
असदुद्दीन ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे के आंकड़ों के हिसाब से मुसलमानों की जनसंख्या बढ़ नहीं रही है, बल्कि यह 2 प्रतिशत तक कम हुई है.’ उन्होंने गलत जानकारी देने पर कहा, ‘अगर आप गलत जानकारी देते है तो यह सिर्फ आपकी गलती है.’ उन्होंने केंद्र की नीति याद दिलाते हुए कहा है कि , ‘2020 में मोदी सरकारर ने सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा पेश किया था जिसमें साफ लिखा था कि परिवार नियोजन के लिए बाध्यता नहीं की जा सकती है, और हम यह चाहते भी नहीं हैं. लेकिन मोहन भागवत कह रहे हैं कि जनसंख्या बढ़ रही है.’
इस बयान के बाद औवेसी ने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि,’आपने लोगों को रोजगार नहीं दिए, न ही आपने सैलरी बढ़ाई. 2061 तक देश की आधी आबादी अपने बच्चों पर आश्रित हो जाएगी. तब उनका पेट कौन भरेगा.’