कमांडेंट एसडीआरएफ मणिकांत मिश्रा ने बताया कि वहां मौसम खराब है। घटना स्थल इतनी ऊंचाई पर है कि वहां दो मीटर आगे देखना भी मुश्किल होता है। बुधवार को टीम बेस कैंप से एडवांस कैंप तक पहुंच पाई है।

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में मंगलवार 4 अक्टूबर को आए हिमस्खलन में अब तक कुल 9 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं. इनमें वह 4 शव भी शामिल हैं, जिन्हें 4 और 5 अक्टूबर को ढूंढ़कर लाया गया था. आज यानी गुरुवार 6 अक्टूबर को पांच शव बरामद किए गए हैं. दरअसल 41 सदस्यों की एक पर्वतारोही टीम द्रौपदी का डांडा की चढ़ाई करने के बाद वापस लौट रही थी, जिस समय वह एवलांच की चपेट में आ गए. यह सभी पर्वतारोही नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग से जुड़े हुए थे और निम के अनुसार अब भी 29 ट्रेनी लापता हैं.
इस बीच उत्तरकाशी के जिला मजिस्ट्रेट ने अगले तीन दिन के लिए जिले में ट्रेकिंग और पर्वतारोही पर रोक लगा दी है. यह फैसला मौसम विभाग द्वारा बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी किए जाने के बाद लिया गया है.इधर जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग से आयी एक एक्सपर्ट टीम ने भी एसडीआरएफ, आईटीबीपी व निम के साथ मिलकर अप तक लापता 29 ट्रेनी पर्वतारोहियों को बचाने के लिए अभियान शुरू कर दिया है. लापता ट्रेनी पर्वतारोहियों को बचाने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है. यहां 16000 फीट की ऊंचाई पर एडवांस हेलीकॉप्टर उतारने के लिए मैदान तैयार किया गया है.
उत्तरकाशी में अगले तीन दिन तक ट्रेकिंग व पर्वतारोहण पर रोक
उत्तरकाशी। जिला प्रशासन ने छह से आठ अक्तूबर तक ट्रेकिंग और पर्वतारोहण गतिविधियों पर रोक लगा दी है। मौसम विभाग की ओर से अगले तीन दिन भारी बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के अलर्ट को देखते हुए जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने यह निर्णय लिया।
अनिल को दूसरी बार मिला नया जीवन
द्रौपदी का डांडा हिमस्खलन हादसे में सकुशल बचे निम के प्रशिक्षक अनिल कुमार को दूसरी बार नया जीवन मिला है। वे वर्ष 2010 में भी हिमस्खलन में फंस चुके हैं। इस घटना में 18 लोगों की मौत हुई थी। राजस्थान निवासी अनिल कुमार पिछले चार साल से नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (निम) में प्रशिक्षक के तौर पर तैनात हैं। अनिल ने बताया कि एक चैनल ने उनकी मौत की खबर चला दी थी, जिससे उनके परिजन दहशत में आ गए थे।
इनको लाया गया है सकुशल
1-सूरज सिंह पुत्र जयपाल सिंह, उत्तरकाशी प्रशिक्षु
2-रोहित भट्ट पुत्र जगदंबा प्रसाद, टिहरी गढ़वाल, प्रशिक्षु
3-सुनील तालवानी पुत्र बाल चंद तालवानी, महाराष्ट्र, प्रशिक्षु
4-दीप सिंह पुत्र कन्हैया लाल, गुजरात, प्रशिक्षु
5- अकाश पुत्र चुन्ना लाल, मुंबई, प्रशिक्षु
6 – अनिल कुमार पुत्र विधावर प्रशिक्षु
7- कंचन सिंह पुत्र मेहरबान सिंह, निवासी चमोली, प्रशिक्षु
8- अंकित पुत्र बैचेन कंडियाल, देहरादून, प्रशिक्षु
9- प्रदीप पुत्र तरुण कुमार, वेस्ट बंगाल, प्रशिक्षु
10- रेखा पुत्री केएस अग्निहोत्री उत्तरकाशी (इंस्ट्रेक्टर)
11- बबीता पुत्री उत्तम सिंह, उत्तरकाशी,
12-राकेश पुत्र उत्तम सिंह, (इंस्ट्रेक्टर ) उत्तरकाशी
13- अंकुश पुत्र निलेश शर्मा देहरादून प्रशिक्षु
14- मनीष अग्रवाल पुत्र अशोक अग्रवाल दिल्ली, प्रशिक्षु)
15-दिगंबर सिंह पुत्र राजमोहन सिंह निवासी उत्तरकाशी