बिग बॉस के घर में सुम्बुल तौकीर खान और शालीन भनोट की बढ़ती नजदीकियां सवालों के घेरे में आ गई हैं। इस बीच टीना दत्ता ने शालीन भनोट से सवाल भी पूछ लिया। ट्विटर पर भी हंगामा मच गया है।

कलर्स टीवी के रियलिटी शो सीजन 16 के 5 वें दिन कंटेस्टेंट्स शालीन भानोत का रोमांटिक अंदाज देखने मिला. हालांकि ये अंदाज किसके लिए था इस बात का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है लेकिन टीना दत्ता को सुम्बुल और शालीन के बॉन्डिंग को लेकर कुछ सवाल थे. इसलिए उन्होंने शालीन से इस बारें में बात करते हुए पूछा कि मैं आपसे एक बात पूछना चाहती हूं. मुझे गॉसिप नहीं करनी इसलिए मैं सीधे आपसे सवाल पूछूंगी कि क्या सुम्बुल और आपके बीच कुछ हैं?’
सुम्बुल का ये सवाल सुनकर शालीन हैरान नजर आए. उन्होंने कहा कि “वो एक बच्ची हैं और मैं उसके बारें में ऐसा बिलकुल भी नहीं सोचता.” हालांकि टीना का कहना था कि सुम्बुल उनकी शालीन से बात करने को लेकर उन्हें अनकॉम्फर्टेबल नजर आईं. हालांकि शालीन ने टीना से कहा कि ऐसी कोई बात नहीं हैं.
कुछ समय के लिए हुई थी किली पॉल की एंट्री
किली पॉल को लेकर सोशल मीडिया पर खूब हंगामा हुआ था. लेकिन आपको बता दें, ये सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कुछ घंटे के लिए ही बिग बॉस के घर में आए थे. उन्होंने अब्दु और एमसी के साथ डांस किया और घरवालों के साथ परफॉर्म करने के बाद वो चले गए. किली पॉल के जाने के बाद बिग बॉस ने एमसी स्टैन और अब्दु रोजिक के बीच एक मुकाबला रखा और इस मुकाबले के लिए शिव को अब्दु का मैनेजर बनाया गया, तो एमसी को सुम्बुल का मैनेजर बनाया गया. तो सुम्बुल रैपर एमसी स्टैन की मैनेजर बनी.
एमसी स्टैन की मैनेजर सुम्बुल का साथ देने के लिए कई घरवालों ने रैपर के लिए वोट किया. उनका कहना था कि शिव की वजह से वो अब्दु के लिए वोट नहीं कर रहे हैं. अब्दु ने कहा कि वो उन्हें वोट न मिलने की वजह से किसी से नाराज नहीं हैं. लेकिन गौतम से वो काफी निराश हैं. क्योंकि उनकी आपस में एक अच्छी बॉन्डिंग थी. इसलिए उन्हें उम्मीद थी कि गौतम उनको वोट करेंगे.
बिग बॉस ने मारा ताना
अब्दु और स्टैन के बीच हुआ ये मुकाबला स्टैन ने जीता था लेकिन सारे फैसले सुंबुल ही लेते हुए नजर आई. बिग बॉस ने इस बात को लेकर सुंबुल को ताना कसते हुए कहा कि आपने जो फैसला लिया, वो बता दीजिए. फिर बिग बॉस बोले सॉरी आपने और एमसी स्टैन ने जो फैसला लिया, वो बता दीजिए. मैं भूल ही गया था कि ये शो आप और स्टैन दोनों जीते हैं.”
अर्चना ने उड़ाया एमसी स्टैन का मजाक
अर्चना और गौतम स्टैन की ज्वेलरी का मजाक उड़ाते हुए नजर आए. इस बात से अनजान स्टैन को लगा कि उनका मजाक उड़ा रहे हैं, इस बात को लेकर उनके और शिव के बीच झगड़ा हुआ. ये झगड़ा साजिद खान ने सुलझाने की कोशिश की लेकिन बाकी के घरवालों शिव और एमसी की लड़ाई करवाने में उत्सुक थे. हालांकि कुछ समय बाद दोनों ने एक दूसरे को गले लगाते हुए दोस्ती की.