देश के कई राज्यों से मॉनसून की विदाई के बीच मौसम विभाग ने यूपी, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की की मानें तो उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में आने वाले दिनों में झमाझम बारिश देखने को मिलेगी. आइए जानते हैं देश भर के मौसम का हाल.

देश के कई राज्यों में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है. इसकी वजह से मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, यूपी के कुछ जिलों समेत कई जगहों पर जोरदार बारिश हुई है. मौसम विभाग ने बताया कि मध्य प्रदेश में बारिश का सिलसिला आज भी जारी रहेगा. दमोह , छतरपुर ,देवास ,राजगढ़ में तेज बारिश के आसार हैं. सीधी, रीवा, शहडोल, डिंढोरी, कटनी, सिवनी, सागर, जबलपुर, छतरपुर पन्ना जिलों भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश में आठ अक्टूबर तक बारिश का दौर जारी रहेगा. राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के अधिकतर हिस्सो में तेज बारिश की संभावना है. बिहार में भी अगले 24 घंटे हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा उत्तराखंड में भी बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग ने बताया कि कर्नाटक के आंतरिक हिस्सों, उत्तरी तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में शुक्रवार और शनिवार को तेज बारिश हो सकती है. वहीं, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम समेत पूर्वोत्तर के कुछ इलाकों में कल तेज बारिश हो सकती है. वहीं, दिल्ली-एनसीआर में अगले चार से पांच दिनों में कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने की उम्मीद है. निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ‘स्काईमेट’ के उपाध्यक्ष महेश पालावत ने कहा कि मौसम की स्थितियों के कारण दिल्ली-एनसीआर में पांच से 10 अक्टूबर के बीच बारिश हो सकती है. आईएमडी ने राष्ट्रीय राजधानी में आम तौर पर बादल छाए रहने और 10-11 अक्टूबर को हल्की बारिश का अनुमान जताया है.
यूपी में अगले तीन दिनों तक होगी बारिश
उत्तर प्रदेश में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिनों तक प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में ज्यादातर स्थानों पर और पश्चिमी इलाकों में कई जगहों पर बारिश होने की संभावना है और कुछ स्थानों पर भारी वर्षा भी हो सकती है. इससे पहले बुधवार को राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में भारी बारिश हुई . दशहरे के दिन हुई बारिश के कारण कानपुर, लखनऊ तथा कई अन्य जिलों में जगह जगह रावण दहन स्थलों पर पानी भर गया जिसकी वजह से दशहरा के कार्यक्रमों में खलल पड़ा. पिछले 24 घंटों के दौरान बहराइच में सबसे ज्यादा 11 सेंटीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई. श्रावस्ती, भदोही, जौनपुर, कानपुर, महोबा, हमीरपुर, गोंडा, श्रावस्ती, देवरिया, प्रयागराज, गाजीपुर, बलिया, लखनऊ और बलरामपुर में अगले तीन दिनों तक तेज बारिश हो सकती है.