नेहा कक्कड़ गुरुवार की सुबह सुबह पति रोहनप्रीत और पूरे परिवार के साथ गोल्डन टेंपल के दर्शन करने पहुंची। इसकी एक झलक नेहा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर भगवान को धन्यवाद कहा है .

नेहा कक्कड़ बॉलीवुड की जानी-मानी सिंगर हैं जिनके गाने आते ही सोशल मीडिया पर छा जाते हैं। नेहा कक्कड़ की आवाज का जादू फैंस के सिर चढ़कर बोलता है और वो नेहा कक्कड़ के गाने को बार-बार सुनते हैं। वहीं वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं और वो पति रोहनप्रीत सिंह और परिवार संग गोल्डन टेंपल पहुंची हैं।
नेहा और रोहनप्रीत ने किए दर्शन
नेहा कक्कड़ ने इन तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस दौरान सिंगर ग्रीन कलर के अनारकली सूट में नजर आ रही हैं। वहीं पति रोहनप्रीत सिंह कैजुअल लुक में दिखाई दे रहे हैं। इस कपल के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिल रही है। इसी के साथ कई फोटोज में उनका परिवार भी नजर आ रहा है और वो अपने परिवार संग गुरुदवारे पहुंच आशीर्वाद लिया। सिंगर ने कैप्शन में लिखा है- आखिरकार हमएक साथ दरबार साहब गए। बाबा जी तक इतनी आसानी से पहुंचने में हमारी मदद करने वाले भक्तों, सारी संगत सुरक्षा करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद।’ इसी के साथ आगे लिखा कि, ‘मैं बाबा जी को करीब से देखकर और मेरे पास में रोहू को पाकर और बाबा जी को धन्यवाद देते हुए सुनकर भावुक हो गई।
रोहनप्रीत सिंह संग शेयर की फोटोज
नेहा कक्कड़ ने फोटोज को शेयर करते हुए एक कैप्शन भी लिखा है।’आखिरकार हमएक साथ दरबार साहब गए। बाबा जी तक इतनी आसानी से पहुंचने में हमारी मदद करने वाले भक्तों, सारी संगत सुरक्षा करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद।’ इसी के साथ आगे लिखा कि, ‘मैं बाबा जी को करीब से देखकर और मेरे पास में रोहू को पाकर और बाबा जी को धन्यवाद देते हुए सुनकर भावुक हो गई।’
परिवार संग नजर आई नेहा कक्कड़
नेहा कक्कड़ ने ये भी लिखा कि, ‘बहुत अच्छा लगा। ये मेरे जीवन के सबसे खूबसूरत पलों में से एक था। मुझे रोहू देने के लिए धन्यवाद बाबा जी ️ धन्यवाद बाबा जी हर चीज के लिए।’ इन फोटोज को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और दोनों पर प्यार लुटाते नहीं थक रहे हैं। आपको बता दें, नेहा कक्कड़ ने रोहनप्रित सिंह से 24 अक्टूबर 2020 में शादी रचाई।