पूरी घटना घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इसमें आरोपियों को पीसीआर वैन में तोड़फोड़ करते हुए देखा जा सकता है.

हरियाणा के गुरुग्राम में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां झगड़ा सुलझाने पहुंची पुलिस पार्टी पर ही कुछ लोगों ने हमला कर दिया, जिसमें चार पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल हो गए. शुरुआती जानकारी के मुताबिक घटना बुधवार देर रात करीब की है. बताया गया कि गुरुग्राम के जीवन हॉस्पिटल में दो लोग दवाई लेने पहुंचे थे और दवाई का भुगतान नहीं करने पर दोनों की हॉस्पिटल स्टाफ से कहासुनी हो गई.
रिपोर्ट के मुताबिक घटना के बाद हॉस्पिटल स्टाफ ने पुलिस को बुलाया, मगर पुलिस वाहन के आते ही आरोपियों ने हमला कर दिया. हमले में चार पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. पूरी घटना घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इसमें आरोपियों को पीसीआर वैन में तोड़फोड़ करते हुए देखा जा सकता है.
पहले हॉस्पिटल स्टाफ पर किया हमला
घटना के संबंध में जीवन हॉस्पिटल के डॉक्टर सुनील तंवर ने बताया कि बुधवार रात को दो लोगों ने हमारे हॉस्पिटल स्टाफ पर हमला कर दिया. घटना के बाद पुलिस को कॉल किया गया है मगर जैसे ही पुलिस स्टाफ पहुंचा आरोपियों ने उनपर भी हमला कर दिया.
आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
घटना के संबंध में भोंडसी पुलिस स्टेशन एसएचओ ने बताया किया कि रात में अस्पताल पर कुछ लोगों के झगड़ा करने की शिकायत मिली थी. हमने PCR को वहां भेजा था. झगड़ा कर रहे लोगों ने पुलिस पर हमला किया और मारपीट की. मामले में IPC की धारा 323, 332, 353, 307 में मामला दर्ज किया है.