गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस विधायक हर्षद रिबदिया ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया.

गुजरात के दो बार के विधायक हर्षद रिबदिया ने मंगलवार शाम विधानसभा अध्यक्ष नीमा आचार्य को अपना इस्तीफा सौंप दिया. बताया गया कि वो जल्द ही सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल हो सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, विसावदर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक रिबदिया के आने वाले चुनाव में भाजपा के चुनाव चिह्न् पर खड़े होने की संभावना है. पिछले कुछ महीनों से राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले कांग्रेस के छह विधायक पार्टी छोड़ देंगे.
कांग्रेस को बताया ‘दिशाहीन’
गुजरात के जूनागढ़ जिले के विसावदर से विधायक हर्षद रिबदिया ने इस्तीफा देते हुए कहा कि कांग्रेस दिशाहीन है. गुजरात मे चुनाव है और दक्षिण भारत मे पदयात्रा निकाली जा रही है, पदयात्रा की जरूरत तो गुजरात में है. हर्षद रिबदिया का ये इस्तीफा गुजरात चुनाव से पहले कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है क्योंकि बीजेपी के सूत्रों की मानें तो वह जल्द ही प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो सकते हैं.
कौन हैं हर्षद रिबदिया
बता दें कि पाटीदार समुदाय के नेता रिबदिया साल 2017 में कांग्रेस के टिकट पर पटेल समुदाय की सीट से चुने गए थे. कांग्रेस विधायक रिबदिया पिछले साढ़े चार साल में गुजरात की बीजेपी सरकार के आलोचक रहे हैं. साल 2017 के विधानसभा चुनाव पाटीदार आरक्षण आंदोलन की पृष्ठभूमि में हुए थे और सौराष्ट्र क्षेत्र में पटेल समुदाय के सदस्यों ने सत्ताधारी बीजेपी के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कांग्रेस को वोट दिया था.
हर्षद रिबदिया ने गुजरात की विसावदर विधानसभा सीट पर साल 2014 में हुए उपचुनाव में कांग्रेस की सीट पर चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में उन्होंने गुजरात के पूर्व सीएम केशूभाई पटेल के बेटे भरत पटेल को हराया था. इसके बाद फिर साल 2017 में हुए चुनाव में भी इस सीट से कांग्रेस ने हर्षद रिबदिया को टिकट दिया था और इस चुनाव में भी उन्होंने बीजेपी नेता किरीट बालूभाई पटेल को हराया था.