राहुल के लिए विराट से मिलने का सारा प्लान फेल हो गया. इसके बाद उन्होंने उसी होटल में एक रूम बुक कराने का फैसला किया जहां विराट और टीम के बाक़ी खिलाड़ी ठहरे थे.

क्रिकेट के दीवाने अपने फेवरेट स्टार से मिलने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. गुवाहाटी में एक क्रिकेट प्रेमी ने विराट कोहली से मिलने के लिए 23 हजार रुपये खर्च कर डाले. बता दें कि रविवार यानी 2 अक्टूबर को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी में टी-20 का मैच खेला जाना है. लिहाजा राहुल राय नाम के एक फैन ने विराट के साथ सेल्फी लेने के लिए पूरी ताकत झौंक दी. अच्छी बात ये है कि विराट ने उन्हें निराश नहीं किया. और आखिरकार राहुल की ख्वाहिश पूरी हो गई.
गुवाहाटी के इस मैच के लिए टीम इंडिया 29 सितंबर को बोरझार के लोकप्रिय गोपीनाथ एयरपोर्ट पहुंची. लिहाजा राहुल राय विराट से मिलने के लिए यहां पहुंच गए. राहुल ने कहा, ‘मैं वहां हवाई अड्डे पर था, मैंने विराट को बाहर आते हुए देखा और शटल बस के पास पहुंचा. सिक्युरिटी ने मुझे एक बार भी उनके पास जाने या उनसे मिलने नहीं दिया. मुझे पता था, वो अगले चार दिनों के लिए शहर में रहेंगे. लिहाजा मुझे लगा कि प्रैक्टिस सेशन के दौरान बरसापारा स्टेडियम में उनसे मिलने का मौका मिल सकता है. लेकिन कड़ी सुरक्षा के चलते मुझे ये मौका नहीं मिला.’
होटल बुक करवाया
राहुल के लिए विराट से मिलने का सारा प्लान फेल हो गया. इसके बाद उन्होंने उसी होटल में एक रूम बुक कराने का फैसला किया जहां विराट और टीम के बाक़ी खिलाड़ी ठहरे थे. लेकिन ये सौदा उनकी लिए काफी महंगा साबित हुआ. एक कमरा तो खाली मिल गया. लेकिन इसके लिए उन्हें एक रात के लिए 23,400 रुपये खर्च करने पड़े.
मिल गई सेल्फी
राहुल राय ने आगे बताया, ‘मुझे लगता है कि मैं भाग्यशाली था कि मुझे एक खाली कमरा मिला. सुबह मैंने उन्हें ब्रेकफास्ट टेबल पर देखा. लेकिन सिक्युरिटी वाले वहां मुझे जाने नहीं दे रहे थे. मैं ये आखिरी मौका नहीं छोड़ना चाहता था. लिहाजा मैंने होटल वालों से कहा कि मुझे भूख लगी है और मेरी तबीयत ठीक नहीं है. उन्होंने मुझे नाश्ते के एरिया में जाने की अनुमति दी. खाने में मेरी सबसे कम दिलचस्पी थी. इसके बाद विराट से मुलाकात हो गई. उन्होंने मुझे ऑटोग्राफ दिया और एक सेल्फी क्लिक की.’