इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 7वें टी20 में बुरी तरह धो दिया। इसी के साथ इंग्लैंड की टीम ने ये सीरीज 4-3 से अपने नाम की।

इंग्लैंड ने 7 मैच की सीरीज के आखिरी टी20 मुकाबले में पाकिस्तान को 67 रन से हरा दिया। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में 2 अक्टूबर 2022 की रात खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 209 रन बनाए। पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 142 रन ही बना पाई।
इस तरह इंग्लैंड ने 7 मैच की सीरीज 4-3 से अपने नाम की। इंग्लैंड ने पाकिस्तान में पहली बार टी20 सीरीज जीती है। यही नहीं, उसकी पाकिस्तान के खिलाफ लगातार दूसरी सीरीज जीत है। इंग्लैंड पाकिस्तान के खिलाफ सितंबर 2016 से टी20 सीरीज नहीं हारा है। इंग्लैंड ने इस साल विदेशी मैदान पर पहली द्विपक्षीय टी20 सीरीज जीती है।
इंग्लैंड के गेंदबाजों का कमाल
बल्लेबाजों के कमाल के बाद इस मैच में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने भी कमाल कर दिया। 210 रनों के टारगेट का पीछा करने आई पाकिस्तान की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। कप्तान बाबर आजम (4) पहले ही ओवर में आउट हो गए। इसके बाद उनके साथी मोहम्मद रिजवान भी 1 रन बनाकर अगले ओवर में चलते बने। यहां से पाकिस्तान के विकटों का सिलसिला थमा नहीं और इस टीम के हाथों से मैच निकलता रहा। इफ्तिकार अहमद, खुशदिल शाह और आसिफ अली कुछ खास नहीं कर पाए और पाकिस्तान के 5 विकेट 99 रनों पर ही गिर गए। पाकिस्तान की ओर से सिर्फ शान मसूद ने 56 रनों की एक अच्छी पारी खेली।
इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने पाकिस्तान को धोया
इससे पहले इस मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाजों उनकी आधी जीत पक्की कर दी थी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत अच्छी रही। एलेक्स हेल्स (18) और फिल सॉल्ट (20) ने मिलकर 4 ओवरों में ही बोर्ड पर 39 रन लगा दिए थे। लेकिन ये दोनों ही बल्लेबाज इसी स्कोर पर एक के बाद एक पवेलियन लौट गए। इसके बाद डेविड मलान और बेन डकैट ने पाकिस्तान पर जवाबी हमला कर दिया। डकैट ने 19 रनों पर 30 रनों की एक शानदार पारी खेली। उनके रन आउट होने के बाद हैरी ब्रूक ने मलान का साथ दिया। पारी के अंत में ये दोनों बल्लेबाज अपने बीच 108 रनों की साझेदारी कर चुके थे। मलान 78 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 3 छक्के मारे। वहीं ब्रूक 46 रनों के अपने स्कोर में 1 चौके और 4 छक्कों के साथ वापस लौटे।
जमकर खाए गेंदबाजों ने रन
पाकिस्तान के गेंदबाजों की बात करें तो मोहम्मद वसीम ने 4 ओवरों में 61 रन दे दिए और इस गेंदबाज को एक भी विकेट नहीं मिला। ये गेंदबाज इस मैच में सबसे महंगा साबित हुआ। इसके अलावा 13 की इकॉनमी से शादाब खान ने 3 ओवर में 39 रन दिए। पाकिस्तान की तरफ से एक विकेट सिर्फ मोहम्मद हसनैन ने झटका।
ऐसी रही पूरी सीरीज
पूरी सीरीज की बात करें तो पहले टी20 में इंग्लैंड की टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। वहीं दूसरे टी20 में पाकिस्तान ने कमाल की वापसी की और इंग्लैंड को 10 विकेट से जीत दर्ज की। इसके बाद तीसरे मैच में इंग्लैंड ने एक बार फिर वापसी की। इंग्लैंड ने इस मैच को 63 रनों से अपने नाम किया। चौथे टी20 में पाकिस्तानी टीम ने सीरीज को बराबर करने में कोई गलती नहीं की और उन्होंने एक रोमांचक मैच में इंग्लैंड को 3 रन से हराया। पांचवें टी20 में पाकिस्तानी टीम ने एक बार फिर इंग्लैंड के खिलाफ 6 रन से जीत दर्ज की। हालांकि इंग्लैंड ने छठे मुकाबले में सीरीज एक बार फिर वापसी की। इंग्लैंड ने इस मैच को 8 विकेट से जीता।