बिलासपुर एयरपोर्ट में नाइट लैडिंग की सुविधा प्रारंभ करने के लिए लाइटिंग और रनवे को विकसित किया जा रहा है। एयरपोर्ट में सुविधाओं का विस्तार होने के बाद यहां हवाई उड़ान की संख्या बढ़ेगी।

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को बिलासपुर-इंदौर हवाई सेवा की शुरूआत की. राज्य के जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
केंद्रीय मंत्री सिंधिया और मुख्यमंत्री बघेल ने आज बिलासपुर-इंदौर हवाई सेवा की शुरूआत की. उन्होंने बिलासपुर के बिलासा देवी केवट विमानतल में मौजूद विमान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मुख्यमंत्री बघेल अपने निवास कार्यालय से और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सिंधिया नई दिल्ली से कार्यक्रम से जुड़े थे. अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री बघेल ने बिलासपुर- इंदौर विमान सेवा के उद्घाटन अवसर पर बिलासपुर और इंदौर नगरवासियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विमान सेवाओं के विस्तार के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.
बिलासपुर-भोपाल उड़ान सेवा बंद कर किया गया शुरू
बिलासपुर स्थित बिलासा देवी केवट एयरपोर्ट से अलाएंस एयर की यह फ्लाइट उड़ान भरेगी। इससे पहले 5 जून से शुरू हुई बिलासपुर- भोपाल हवाई सेवा को बंद कर दिया गया था। इसको लेकर लोगों ने विरोध जताया था। हालांकि सोमवार से शुरू हो रही बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर हवाई सेवा को अच्छा रिस्पांस मिला है। इसको लेकर टिकटों की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई थी।
सप्ताह में चार दिन उड़ान भरेगी फ्लाइट
बिलासपुर से इंदौर के लिए अलायंस एयर की फ्लाइट की सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को सुविधा मिलेगी। फ्लाइट सुबह 11.45 बजे उड़ान भरेगी। इसी तरह इंदौर से दोपहर 1.55 बजे उड़ान भर कर 3.45 बजे बिलासपुर के लिए पहुंचेगी। बताया जा रहा है कि घोषणा के बाद ही फ्लाइट की 4 हजार सीटें बुक हो चुकी थीं।
बिलासपुर एयरपोर्ट से 1 मार्च को शुरू हुई थी उड़ान सेवाएं
बिलासपुर एयरपोर्ट का राज्य सरकार की ओर से 41 करोड़ की लागत से विकास कराया गया है। इसके चलते ये 3सीपीएफआर श्रेणी में शामिल हुआ और इसे डीजीसीए से लाइसेंस मिला। इसके बाद बिलासपुर एयरपोर्ट से एक मार्च 2021 से पहली नियमित घरेलू उड़ान की शुरुआत हुई। इसका संचालन दिल्ली-जबलपुर-बिलासपुर-प्रयागराज के लिए किया जा रहा है।