सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘डबल एक्सएल’ को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही दोनों एक्ट्रेस का बोल्ड अंदाज एक फैशन वीक के दौरान देखने को मिला. दोनों अदाकाराओं ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटोज शेयर की हैं, जो उनके फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं.

सोनाक्षी सिन्हा बीते दिनों फैशन वीक में अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरती नजर आईं। इस दौरान एक्ट्रेस ने अपनी ड्रेसिंग स्टाइल से सभी की अटैंशन ग्रैब की। सोनाक्षी सिन्हा इस समय अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर भी चर्चा का केन्द्र बनी हुई हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा अकाउंट से 6 फोटोज की सीरीज शेयर की है, जिनमें सोनाक्षी का रेड हॉट चैरी लुक देखने को मिल रहा है।
लेटेस्ट तस्वीरों में सोनाक्षी सिन्हा को रेड कलर की शिमरी डीपेनक हाई स्लिट ड्रेस पहने देखा जा रहा है, जिसमें फुल स्लीव्स और ट्रांसपेरेंट नेट का डिजाइन दिया गया है।इस चेरी हॉट लुक को कम्पलीट करने के लिए अभिनेत्री ने रेड स्मोकी आईज, न्यूड मेकअप किया है और बालों को वेवी स्टाइल में खुला छोड़ा है।
दबंग गर्ल की इन पिक्चर्स को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं, इसलिए अब तक उनके पोस्ट पर करीबन 2 लाख लाइक्स आ चुके हैं। इसके अलावा फैंस उनके पोस्ट पर हॉटी, सुंदर, सिंजलिंग जैसे शानदार कमेंट कर रहे हैं।वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनाक्षी सिन्हा जल्द निकिता रॉय फिल्म में नजर आने वाली हैं। इसके साथ ही एक्ट्रेस ‘डबल एक्सएल’ में हुमा कुरैशी संग दिखाई देंगी। इस फिल्म का टीजर पहले ही रिलीज किया जा चुका है।