ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म ‘विक्रम वेधा’ का नया गाना रिलीज हो गया है। गाने का टाइटल है ‘ओ साहिबा’। इसकी वीडियो को सैफ अली खान और राधिका आप्टे पर फिल्माया गया है।

ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म ‘विक्रम वेधा’ 30 सितंबर को सिनेमाघरों पर रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म ने दो दिन में अब तक करीबन 23 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। अब हाल ही में फिल्म रिलीज के बाद मेकर्स ने ‘विक्रम वेधा’ का नया गाना ‘ओ साहिबा’ आउट कर दिया है, जो कि एक रोमांटिक सॉन्ग है।
रोमांटिक सीन्स ने किया इंटरनेट का पारा हाई
‘विक्रम वेधा’ के इस गाने को कुछ देर पहले ही टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है। 2 मिनट 11 सेकण्ड के गाने में शुरुआत में ही सैफ अली खान और राधिका आप्टे के रोमांटिक सीन्स इंटरनेट का पारा हाई कर रहे हैं। इतना ही नहीं गाने में दोनों का स्ट्रान्ग बॉन्ड शेयर करते दिखाई दे रहे हैं। ‘ओ साहिबा’गाने को विशाल और शेखर ने अपनी आवाज दी है। जबकि गाने के बोल मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं। वहीं, गाने का म्यूजिक विशाल और शेखर ने दिया है।
पुष्कर-गायत्री के निर्देशन में बनी फिल्म
‘विक्रम वेधा’ के इस हिंदी रीमेक को बनाने में तकरीबन 175 करोड़ की लागत आई है। ये फिल्म तमिल की सुपरहिट फिल्म ‘विक्रम वेधा’ का हिंदी रीमेक है। ‘विक्रम वेधा’ की कहानी की बात करें तो ये ‘विक्रम-बेताल’ की लोकप्रिय भारतीय लोक कथा से प्रेरित है, जिसमें ऋतिक गैंगस्टर ‘वेधा’ का किरदार निभाते दिखाई दे रहे हैं। जबकि सैफ अली खान पुलिस अधिकारी ‘विक्रम’ का रोल अदा कर रहे हैं। मूवी में ऋतिक और सैफ के साथ-साथ राधिका आप्टे भी अहम रोल में नजर आ रही हैं। ‘विक्रम वेधा’ को पुष्कर-गायत्री ने डायेरक्ट किया है।