भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के ओडिशा दौरे के बाद राज्य में राजनीतिक गतिविध व बयानबाजी तेज हो गई है। बीजद के वरिष्ठ नेता नवीन पटनायक की महाप्रभु जगन्नाथ जी के साथ तुलना कर दी है।

ओडिशा के एक मंत्री ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की तुलना भगवान जगन्नाथ से कर विवाद खड़ा कर दिया है. राज्य के उद्योग मंत्री पी के देब के इस बयान के कारण पूरे प्रदेश में हंगामा मच गया है और विपक्षी दलों ने मंत्री से बिना शर्त माफी की मांग की है. पी के देब ने बीजू जनता दल की एक बैठक के दौरान शुक्रवार को कहा था कि ओडिशा अब नवीन पटनायक के नाम से जाना जाता है, पहले यह भगवान जगन्नाथ के लिए जाना जाता था. मंत्री ने कहा, ‘‘एक समय था जब लोग भगवान जगन्नाथ के कारण ओडिशा को जानते थे. लेकिन अब, यदि आप कहते हैं कि आप ओडिशा से आते हैं, तो पूरे भारत में लोग तुरंत राज्य को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के स्थान के रूप में पहचान लेंगे.
महाप्रभु जगन्नाथ जी से की नवीन पटनायक की तुलना
वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बयान पर बीजद ने पलटवार किया है। बीजद के वरिष्ठ नेता तथा सरकार में उद्योग मंत्री ने ओडिशा के मुख्यमंत्री तथा बीजद सुप्रीमो नवीन पटनायक की महाप्रभु जगन्नाथ जी के साथ तुलना कर दी है। प्रदेश सरकार के मंत्री प्रताप देव ने केवल जगन्नाथ महाप्रभु के साथ नवीन पटनायक की तुलना ही नहीं की है बल्कि नवीन को ओडिशा का मुख्य परिचय करार दिया है।
प्रताप देव ने कहा है कि पहले साढ़े चार करोड़ ओडिआ लोगों का मात्र एक ही परिचय महाप्रभु जगन्नाथ जी हुआ करते थे मगर अब ऐसा नहीं है। अब आप देश के किसी भी कोने में जाएं, ओडिशा से आने का परिचय देंगे, सामने से सबसे पहले नाम नवीन पटनायक का आएगा।
बीजद एवं भाजपा नेताओं में जुबानी जंग तेज
हालांकि बीजद नेता के इस बयान के बाद यह तर्क निकलने लगा है कि क्या बीजद नेताओं के कहने का मतलब है कि क्या अब ओडिशा का परिचय जगन्नाथ जी नहीं हैं। क्या पूरी दुनिया में ओडिशा का परिचय नवीन पटनायक हैं। क्या ओडिशा के लोगों को बीजद नेता यही संदेश देना चाहते हैं, इसी बात को लेकर बीजद एवं भाजपा नेताओं में जुबानी जंग तेज हो गई है।
बीजद अहंकार के चरम पर
भाजपा नेता पृथ्वीराज हरिचंदन ने कहा है कि बीजद के इस तरह के भाषण के जरिए बीजद अहंकार के चरम पर पहुंच गयी है। अब वे अपने पार्टी के नेता को जगन्नाथ के विकल्प के रूप में देखना शुरू कर दिया है। इससे ज्यादा क्रूर मानसिकता, चापलूसी कोई नहीं हो सकती। ओडिशा के लोगों का इससे बड़ा अपमान और कुछ नहीं हो सकता।
गौरतलब है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की जनता मैदान हुई सभा के काउंटर में बीजद ने बरमुंडा में सभा आयोजित किया था, जहां मंत्री प्रताप देव ने उपरोक्त विवादास्पद भाषण दिया है। एक तरफ जहां बीजू जनता दल के काउंटर सभा को लोग भाजपा मुखिया के दौरे का डर बता रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ मंत्री के विवादित बयान ने दोनों पार्टी में विवाद को और गम्भीर होने का अनुमान लगा रहे हैं।