भारतीय शेयर बाजार में आज गैपअप ओपनिंग हुई है और बैंक निफ्टी की जबरदस्त तेजी से स्टॉक मार्केट को सपोर्ट मिल रहा है. बैंक निफ्टी में 500 अंक से ज्यादा का उछाल बना हुआ है.

आज भारतीय शेयर बाजार की वीकली एक्सपायरी के दिन हरे निशान में कारोबार हो रहा है. सेंसेक्स और निफ्टी क्रमशः 57 हजार और 17 हजार के पार निकल गए हैं. बैंकिंग शेयरों की जबरदस्त तेजी की बदौलत शेयर बाजार ऊपरी दायरे में कारोबार कर रहा है. आज कैमिकल शेयरों में भी उछाल नजर आ रहा है. फार्मा शेयरों में अच्छा मूमेंटम बना हुआ है.
किन स्तरों पर खुला आज बाजार
आज बाजार की शुरुआत अच्छी तेजी के साथ हुई है. निफ्टी 57,000 के करीब और निफ्टी 17,000 के पास आकर खुला है. हालांकि बीएसई के सेंसेक्स की ओपनिंग आज 56,997 पर जाकर हुई है और एनएसई का निफ्टी 16,993 पर खुलने में कामयाब रहा है.
ओपनिंग मिनटों में सेंसेक्स-निफ्टी का हाल
ओपनिंग के तुरंत बाद पहले मिनट में ही सेंसेक्स 492.71 अंक यानी 0.87 फीसदी की उछाल के साथ 57,090 पर कारोबार कर रहा है. एनएसई का निफ्टी 157.45 अंक यानी 0.93 फीसदी की उछाल के साथ 17,016 पर कारोबार कर रहा है.
प्रमुख शेयरों में कैसी बन रही है तस्वीर
सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयर बढ़त के हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं और केवल 5 शेयरों में गिरावट का लाल निशान देखा जा रहा है. निफ्टी के 50 में से 47 शेयरों में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है और सिर्फ 3 शेयरों में कमजोरी देखी जा रही है.
बैंक निफ्टी की जबरदस्त तेजी
बैंक निफ्टी की जबरदस्त तेजी आज बाजार को सपोर्ट दे रही है और इसमें 500 अंक से ज्यादा की बढ़त है. सेंसेक्स 503 अंक चढ़कर 38263 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. बैंक निफ्टी के सभी 12 बैंक शेयरों में खरीदारी का अच्छा सपोर्ट मिल रहा है और ये तेजी हासिल कर रहे हैं. इंडसइंड बैंक सबसे ज्यादा करीब 2.5 फीसदी की उछाल पर कारोबार कर रहा है.
सेंसेक्स के चढ़ने-गिरने वाले शेयर
बाजार खुलने के 15 मिनट बाद सेंसेक्स के 2 शेयर ही लाल निशान में है जिनमें टीसीएस और एशियन पेंट्स का नाम है. वहीं चढ़ने वाले शेयरों में टाटा स्टील, आईटीसी, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, सन फार्मा, एक्सिस बैंक, एसबीआई, एमएंडएम, एचडीएफसी, डॉ रेड्डीज लैब्स, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा, टाइटन, एचसीएल टेक, बजाज फिनसर्व, पावरग्रिड, कोटक बैंक, भारती एयरटेल, इंफोसिस, नेस्ले, एचयूएल, विप्रो के नाम हैं.