नोरा फतेही की एक वीडियो सामने आई है जिसमें वो काफी धमाकेदार डांस करती नज़र आ रही हैं. वहीं उनका डांस देख माधुरी दीक्षित सीटी बजाने लगती है.

नोरा फतेही अपने डांस और खूबसूरती के लिए जानी-जाती हैं। एक्ट्रेस अपने डांस से लोगों के होश उड़ा देती हैं। नोरा फतेही के मूव्स देखने कर पसीने छूट जाते हैं और इस बार भी उन्होंने ऐसा ही किया। दरअसल नोरा फतेही ‘झलक दिखला जा-10’ में पहुंची जहां उन्होंने इतना जबरदस्त डांस किया जिसे देखकर माधुरी दीक्षित भी उनकी दीवानी हो गई।
नोरा फतेही ने किया ‘लावणी’ डांस
‘झलक दिखला जा’ फैंस का पसंदीदा शो है जिसे देखने के लिए फैंस इंतजार करते हैं। इस बार इस शो को करण जौहर, माधुरी दीक्षित और नोरा फतेही जज कर रहे हैं जिसका अब एक प्रोमो जारी किया है जिसमें नोरा फतेही ‘लावणी’ करती हुई नजर आ रही हैं। प्रोमो में देख सकते हैं कि माधुरी दीक्षित कहती हैं कि वो नोरा को भी लावणी डांस करते हुए देखना चाहती हैं।
माधुरी दीक्षित ने मारी सीटी
माधुरी दीक्षित की इस ख्वाहिश पर नोरा फतेही लावणी डांस करती हैं जिसे देखकर माधुरी दीक्षित भी उनके डांस की दीवानी हो जाती हैं और सीटी मारती हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि नोरा ने मराठी लुक कैरी किया है और वो स्टेज पर कहर बरपाते हुए जबरदस्त डांस करती हैं जिसे देखकर फैंस भी जमकर हूटिंग करते हैं और कुर्सी पर बैठे जज भी तालियां बजाने लगते हैं।
इस दिन टेलीकास्ट होगा एपिसोड
कलर्स टीवी ने इस एपिसोड को शेयर करते हुए एक कैप्शन लिखा और बताया कि, ‘देखिए ‘झलक दिखला जा’ हर शनिवार और रविवार को रात 8 बजे सिर्फ कलर्स पर।’ इसी के साथ कभी भी @voot लिखा’। वहीं नोरा फतेही का ये डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इस एपिसोड को देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।