श्रद्धा कपूर भले ही सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा एक्टिव न रहती हों, लेकिन अपने फैशन को लेकर ये बाला पूरी तरह से एक्टिव है।

एक ऐसी अदाकारा हैं, जिनकी सादगी फैंस को बहुत भाती है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस नैचरल ब्यूटी को सिंपल पजामा-टी-शर्ट और बिना मेकअप के देख लें, तो भी नजरें हटाना मुश्किल हो जाता है। हालांकि, ऐसा हो भी क्यों न श्रद्धा एक नैचरल ब्यूटी हैं और इस बात को वह अच्छे से जानती भी है। यही तो एक वजह भी है कि वह अपनी इस खूबसूरती को फ्लॉन्ट करने का कोई मौका मिस नहीं करतीं। वह न केवल अपने स्वीट फेस की इनोसेंस को बरकरार रखते हुए अपने ऑरा में सेक्सी एलिमेंट ऐड करती हैं बल्कि स्टाइलिश दिखने के लिए बहुत ज्यादा टू मच कपड़े भी नहीं पहनतीं।

ऐसा इसलिए क्योंकि सीधी-सादी दिखने वाली श्रद्धा कपूर भी अब अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट्स करने से बिल्कुल भी पीछे नहीं रह रहीं। वह न केवल अपने ऑउटफिट सिलेक्शन में बोल्डनेस का टच जमकर ऐड कर रही हैं बल्कि उनके आगे अब दूसरी हसीनाएं भी कम पड़ती नजर आती हैं। ऐसा हम यूं ही नहीं कह रहे हैं बल्कि इस गॉर्जियस बाला को हाल ही के एक इवेंट में बिल्कुल इसी तरह के लुक में देखा गया था, जहां उनकी अपीयरेंस ने पूरा माहौल बदल डाला।
दरअसल, श्रद्धा कपूर को बीते दिन मुंबई के पॉश इलाके में आयोजित लोकमत स्टाइलिश अवॉर्ड्स 2022 का हिस्सा बनते देखा गया था। इस दौरान हसीना ने अपने लिए ऐसे कपड़े पिक किए थे, जो उनके लुक को सेक्सी बनाते हुए उन्हें सबसे अलग दिखा रहे थे।
वैसे तो श्रद्धा इस ओवरऑल लुक में ही काफी प्यारी लग रही थीं। लेकिन इस दौरान उन्होंने अपने मेकअप पर खासतौर से ध्यान दिया था। लाइटवेट फाउंडेशन के साथ ड्रामैटिक आईलाइनर, बीमिंग हाइलाइटर, ब्राइट पिंक लिप्स और बालों को सॉफ्ट कर्ल्स में स्टाइल करते हुए खुला छोड़ा था, जिसके साथ सिल्वर ड्रापडाउन इयरिंग्स उन पर काफी अच्छी लग रही थीं।