Harley मालेवयर ने गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद कई ऐप को अपना शिकार बनाया है. साइबरसिक्योरिटी फर्म के मुताबिक संक्रमित ऐप को 48 लाख बार डाउनलोड किया गया है. ये ऐप यूजर्स के बैंक अकाउंट से रकम का सफाया कर सकती हैं.

दुनिया भर के एंड्रायड स्मार्टफोन यूजर्स गूगल प्ले स्टोर से मनपसंद ऐप डाउनलोड करते हैं. हालांकि अब ऐसा करना यूजर्स के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक साइबरसिक्योरिटी एक्सपर्ट्स ने एक नये मालवेयर का खुलासा किया है, जो यूजर्स के बैंक अकाउंट को खाली कर सकता है. इस मालवेयर का नाम Harly है, जिसने लगभग 190 से ज्यादा ऐप को अपना शिकार बनाया है. इन संक्रमित ऐप को 48 लाख बार डाउनलोड किया गया है. गूगल प्ले स्टोर से इन ऐप को इंस्टॉल करने से यूजर्स संभावित खतरे के बीच रहते हैं.
190 से ज्यादा ऐप प्रभावित
साइबरसिक्योरिटी फर्म के मुताबिक इस Harly मालवेयर की गहराई से पड़ताल की है. इस मालवेयर का नाम मशहूर कॉमिक विलेन के नाम पर रखा गया है. ये मालवेयर जोकर ट्रोजन की तरह है और गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद ऐप को अपना शिकार बनाता है. अब तक गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद 190 से ज्यादा ऐप ऐसी हैं जिन्हें Harly मालवेयर ने अपना शिकार बनाया है.
48 लाख से ज्यादा डाउनलोड
संक्रमित ऐप को 48 लाख बार डाउनलोड किया गया है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह संख्या और भी ज्यादा हो सकती है. लेकिन बड़ा सवाल यह कि Harly Trojan कैसे काम करता है. दरअसल, सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद किसी ऐप को डाउनलोड किया जाता है. इसके बाद उसमें खतरनाक कोड डाले जाते हैं और ऐप को किसी दूसरे नाम से गूगल प्ले स्टोर पर फिर से अपलोड किया जाता है.
ऐसा करता है ठगी
Harly Trojan एक अदृश्य विंडो में सब्सक्रिप्शन एड्रेस खोलता है. इसमें यूजर का फोन नंबर डाला जाता है और खुद जरूरी बटन दबते हैं. SMS में आए कंफर्मेशन कोड को भी ये मालवेयर एंटर कर देता है. ऐसा करने पर पेड सब्सक्रिप्शन प्लान चालू हो जाता है और यूजर को पता भी नहीं लगता. इतना ही नहीं ये फोन कॉल से भी कंफर्मेशन हासिल कर सकता है. इसलिए यूजर्स को किसी भी ऐप को डाउनलोड करने से पहले उसकी रेटिंग और रीव्यू जरूर जांच लेने चाहिए.
बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली
Harly Trojan इतनी चालाकी से काम करता है कि अपलोड की गई संक्रमित ऐप में भी वही फीचर्स मिलते हैं, जो डिस्क्रिप्शन में दिए जाते हैं. इसकी वजह से ऐसी ऐप पकड़ में आने से बच जाती हैं. रिपोर्ट की माने तो संक्रमित ऐप को डाउनलोड करते ही Harly मालेवयर सब्सक्रिप्शन की आड़ में यूजर्स की अहम जानकारी इकट्ठा करना शुरू कर देता है. यहां तक कि यूजर्स के बैंक अकाउंट से भी हाथ साफ किया जा सकता है.