
सोशल मीडिया स्टार उर्फी जावेद आये दिन नए नए तरह के कपडे पहन कर अपने फैंस को अपना दीवाना बनाये रहती है। उनके ड्रेस ऐसे होते है जो एक आम इन्सान पहनने से पहले हज़ार बार सोचे तो भी ना पहन पाए, लेकिन उर्फी के लिए ये बाएं हाथ का खेल है।
वो आये दिन सोशल मीडिया पर अपनी बनायीं ड्रेसेस पहनकर तहलका मचती रहती है , कभी कॉटन कैंडी की ड्रेस बना कर पहन लेती तो कभी प्लास्टिक को डिज़ाइन करके ड्रेस बना लेती। मानना पड़ेगा उर्फी के टैलेंट को, वो अपने आप में ही एक फैशन आइकॉन बन चुकी है।
इसी तरह उर्फी आज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नयी ड्रेस के साथ नज़र आयी है, जिसमे उन्होंने रेड कलर की बैकलेस ब्रालेट के साथ गले में बहुत ही ब्यूटीफुल नेकलेस और सिंपल हेयरस्टाइल के साथ बड़ा ही कातिलाना अंदाज़ क्रिएट कर रही है।
उर्फी का कहना है कि वह यह सब अपनी मर्जी से करती हैं और अपने चाहने वालों के लिए करती हैं. उर्फी का इंस्टाग्राम हैंडल उनकी ऐसी तस्वीरों और वीडियो से भरा पड़ा है. उर्फी का मानना है कि ये सिर्फ अपने कपड़ों को लेकर नहीं बल्कि अपने टैलेंट को लेकर भी पहचानी जाती हैं.