यूपीपीसीएल की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार टेक्नीशियन इलेक्ट्रिकल के पद पर आवेदन प्रक्रिया 19 अक्टूबर 2022 तक जारी रहेगी.

उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी के लिए शानदार ऑफर आए हैं. यूपीपीसीएल की ओर से टेक्नीशियन के पदों पर भर्तियां निकाली गई है. इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 891 पदों पर भर्तिया की जाएंगी. यूपीपीसीएल की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं. इसमें अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट upenergy.in पर जाना होगा. इसमें आवेदन करने से पहले वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर लें.
यूपीपीसीएल की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार टेक्नीशियन इलेक्ट्रिकल के पद पर आवेदन प्रक्रिया 27 सितंबर 2022 से शुरू हो गई है. इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 19 अक्टूबर 2022 तक का समय दिया गया है. इस वैकेंसी के लिए परीक्षा का आयोजन नवंबर के आखिरी हफ्ते में होगा. आवेदन करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें.
यूपीपीसीएल नौकरी में ऐसे करें अप्लाई
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- upenergy.in पर जाएं.
- वेबसाइट की होम पेज पर दिए Current Vacancies ऑप्शन पर जाएं.
- इसमें APPLY ONLINE FOR THE POST OF “TECHNICIAN (ELECTRICAL)” AGAINST ADVT. NO. 10/VSA/2022/Technician(Vidyut) के लिंक पर जाना होगा.
- अब Apply Online के लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद मांगी गई डिटेल्स को भरकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर लें.
- रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.
- आवेदन पूरा होने के बाद प्रिंट जरूर ले लें.
इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास में 10वीं पास, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रिकल कौशल विकास के तहत विद्युत वितरण का सर्टिफिकेट होना चाहिए.
उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से अधीक और 40 साल से कम होनी चाहिए. उम्मीदवारों के उम्र की गणना 01 जनवरी, 2022 के आधार पर की जाएगी.आरक्षिक वर्ग के उम्मीदवार को सरकार के नियमानुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी. अधीक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.
एप्लीकेशन फीस
इस वैकेंसी में आवेदन प्रक्रिया फीस जमा करने के बाद पूरी होगी. इसमें जनरल, ओबीसी और EWS के उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस के रूप में 1180 रुपये और एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 826 रुपये एप्लीकेशन फीस के रूप में जमा करने होंगे.