ऋतिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म ‘विक्रम वेधा’ की एडवांस बुकिंग उम्मीद के मुताबिक न होने से फिल्म इंडस्ट्री में हड़कंप की सी हालत है। फिल्म की रिलीज में अब सिर्फ दो दिन का समय बचा है और अब तक ये फिल्म ऋतिक रोशन की ही पिछली फिल्म ‘वॉर’ की पहले दिन की एडवांस बुकिंग के 10 फीसदी का आंकड़ा भी नहीं छू पाई है।

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और ऋतिक रोशन जल्द ही फिल्म ‘विक्रम वेधा’ में नजर आने वाले हैं। दोनों एक्टर्स हैशटैग ‘बायकॉट विक्रम वेधा’ के साथ सोशल मीडिया पर टॉप ट्रेंड कर रहे हैं। फिल्म रिलीज होने से कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर ये ट्रेंड जोरो-शोरों से चल रहा है। विक्रम वेधा साउथ की फिल्म का हिन्दी रीमेक है। साउथ वाली फिल्म में विजय सेतुपति और आर माधवन ने जबरदस्त एक्टिंग की थी। लोगों का कहना है कि ये फिल्म वो दोबारा से क्यों देखने जाए। इसी बीच सैफ अली खान का एक पुराना वीडियो वायरल हुआ है जिसे देख कर लोग बहुत नाराज हैं।
सैफ अली खान ने दिया था विवादित बयान
सोशल मीडिया पर सैफ अली खान और करीना कपूर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। विडियो देखकर यूसर्स काफी गुस्सा हो रहे हैं। वीडियो में सैफ कह रहे हैं कि वो अपने बेटे का नाम ‘अलेक्जेंडर’ नहीं रख सकते हैं और रियलिस्टिकली उसका नाम ‘राम’ भी नहीं रख सकते। तो एक अच्छा मुस्लिम नाम क्यों नहीं। इसके बाद इस वीडियो में करीना एक शो में नजर आ रही हैं। वो शो में अपने बड़े बेटे तैमूर का नाम लेते हुए कह रही हैं, ‘जैसे वॉरियर जैसे तैमूर’। करीना इस वीडियो में अपने बड़े बेटे तैमूर का नाम बड़े गर्व से लेती हुई नजर आ रही हैं। जब सैफ और करीना ने अपने बड़े बेटे का नाम तैमूर रखा था तो पूरे देश में इस नाम को लेकर बहुत बवाल हुआ था। तैमूर नाम एक तुर्क शासक तैमूरलंग के नाम पर रखा गया था। जिसने 14वीं सदी में भारत में लूटपाट के साथ लोगों पर ज़ुल्म करे थे। इसी वजह से जब सैफ और करीना ने अपने बड़े बेटे का नाम तैमूर रखा तो लोग भड़क गए थे।
साउथ की फिल्म को बॉलीवुड में किया रीमेक
कुछ लोग इस बात से नाराज हैं कि तमिल फिल्म का बॉलीवुड में रीमेक बनाया जा रहा है, तो कुछ फिल्म के लीड एक्टर्स को टारगेट कर रहे हैं। लोग यह भी चाहते हैं कि दर्शक इसके बजाय पोन्नियिन सेलवन-1 देखने के लिए जाए जो उसी दिन रिलीज हो रही है। लोगों का कहना है कि कॉपी मूवी देखने के लिए पैसे कौन खर्च करे। लोगों ने ऋतिक-सैफ की फिल्म ‘विक्रम वेधा’ को ‘चीप कॉपी पेस्ट’ तक कह दिया है। ट्विटर पर ‘बॉयकॉट विक्रम वेधा’, ‘ऋतिक रोशन’ और ‘सैफ अली खान’ हैशटैग ट्रेंड हो रहा है।
170 करोड़ में बनी फिल्म
फिल्म ‘विक्रम वेधा’ करीब 170 करोड़ रुपये की लागत से बनी फिल्म बताई जा रही है। इस फिल्म को इसके मूल तमिल संस्करण के निर्देशकों पुष्कर और गायत्री ने ही हिंदी में भी निर्देशित किया है। लेकिन, इस बार फिल्म के हिंदी ट्रेलर से पता चलता है कि कहानी की मौलिकता और इसके जमीनी जुड़ाव पर ध्यान न देकर इसके निर्देशकों ने फिल्म ‘विक्रम वेधा’ को लार्जर दैन लाइफ लुक देने की कोशिश की है। मूल फिल्म में विजय सेतुपति ने वेधा का किरदार बहुत सहजता के साथ किया है लेकिन हिंदी फिल्म में यही किरदार ऋतिक रोशन काफी नाटकीय अंदाज में करते नजर आ रहे हैं।